देश में कोरोना का खौफ जारी- यूपी-बिहार में अभी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

देश में कोरोना वायरस का प्रभाव अभी जारी है, जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के स्तर पर पाबंदिया लगातार बढ़ाई जा रही हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों-स्कूलों और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले यूपी की योगी सरकार ने 5 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद करने का फरमान सुनाया था. इस बीच, स्कूल अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं.

ऑनलाइन मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगी

उत्तर सरकार की ओर से रविवार को कहा गया कि कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन मोड में क्लासेज आयोजित की जाएंगी. जबकि स्कूलों में ही 15 से 18 उम्र वर्ग के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. सरकार की ओर से जारी निर्देश में बताया गया कि छात्रों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाने के लिए अपने स्कूलों में जाने की इजाजत दी जाएगी. इसके अलावा राज्य में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. हालांकि वहां पर बच्चों के लए भोजन और राशन का वितरण जारी रहेगा.

बिहार में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद

वहीं, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार की बात करें तो राज्य में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है. हालांकि 9 से 12 कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन क्लासेज को सुरक्षा प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई है. बिहार सरकार ने राज्य में स्कूल 21 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए है.

Exit mobile version