दिल्ली में मंद हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 920 नए मामले 13 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) और ओमिक्रॉन वेरिएंट की गति अब मंद पड़ गई. यही वजह है कि दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) , उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में अपने यहां प्रतिबंध हटा लिए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार से सभी शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी की अगर बात करें तो यहां ​कोरोना के नए केसों का आंकड़ा​ पिछले दो दिनों से लगातार 1000 से कम सामने आ रहा है. शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 926 केस ही दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया

बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में लागू सभी तरह की पाबंदियों को खत्म करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 14 फरवरी से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

 

Exit mobile version