देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों ने अपने यहां स्कूल कॉलेज खोलने की भी घोषणा कर दी है. हालांकि इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को कोरोना नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा. इस बीच दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1410 नए मामले सामने आए जबकि इस समयावधि में ही 14 लोगों की कोविड की वजह से मौत हो गई है.
एक्टिव केसों की संख्या घटकर केवल 8869 रह गई
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटविटी दर 2.45 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर केवल 8869 रह गई है. राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में ही राजधानी में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा देखने को मिला है, जो बढ़कर 98.10 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है. कोरोना बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय केसों का प्रतिशत मात्र 0.48 प्रतिशत दर्ज किया गया है. जबकि मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.
क्या कहते हैं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ें—
- पिछले 24 घंटों में 2,506 मरीज ठीक
- ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,09,081
- फिलहाल होम आइसोलेशन में कोरोना के कुल मरीज 6,401
- कोविड संक्रमण से कुल संक्रमितों की संख्या 18,43,933
- कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,983
- शहर में कोविड नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 30,546
- 24 घंटे में कुल 57,549 नए परीक्षण किए गए
- 48,373 आरटी-पीसीआर और 9,176 रैपिड एंटीजन टेस्ट
- कुल मिलाकर अब तक 3,52,53,679 परीक्षण हो चुके
- पिछले 24 घंटों में 18,001 लोगों को कोरोना की पहली डोज
- एक दिन में 56,395 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई
- कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 2,99,48,322 हो गई