जो जीता वही सिकंदर की शूटिंग के दौरान फराह खान को दीपक तिजोरी ने किया था ऑनस्क्रीन किस, लेकिन नहीं मिले पैसे। जानिए फराह और शान की बातचीत से जुड़े इस फिल्म के अनसुने किस्से।
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में अपने फेमस कुकिंग शो के दौरान 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। फराह अपने इस व्लॉग शो में सेलेब्स के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती हैं और पुरानी यादें ताजा करती हैं। इस बार वह सिंगर शान के घर पहुंचीं और दोनों ने मिलकर एक बेहद दिलचस्प बातचीत की।
फराह खान और शान की बातचीत ने किया फैंस को हैरान
फराह खान ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में वह असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन जब डांसर्स की कमी हुई तो उन्हें खुद भी कैमरे के सामने आना पड़ा। फराह खान ने कहा, “मैं उस वक्त जूनियर डांसर भी बन गई थी क्योंकि जो भी नहीं आता था, मुझे सामने खड़ा कर दिया जाता था।”
also read:- अनीत पड्डा ने लैक्मे फैशन वीक में किया धमाकेदार डेब्यू, पहले ही रैंप वॉक में बनीं शो स्टॉपर – देखें वीडियो
दीपक तिजोरी ने फराह को किया था ऑनस्क्रीन किस
फराह खान ने आगे बताया कि फिल्म के एक सीन में एक लड़की को एक्टर दीपक तिजोरी को किस करना था, लेकिन जब उसने करने से इनकार कर दिया, तो डायरेक्टर ने फराह को ही उस सीन में खड़ा कर दिया।
“दीपक तिजोरी ने मेरे गाल पर किस किया था। मैं हैरान रह गई थी, लेकिन उस वक्त हालात ही ऐसे थे,” फराह ने हंसते हुए कहा।
नहीं मिले पैसे, जतिन को भी डाला गया गाने में
इस मजेदार बातचीत के दौरान जब शान ने पूछा, “क्या तुम्हें इसके लिए पैसे मिले थे?” तो फराह ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, मुझे पैसे नहीं मिले थे।” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का बजट इतना टाइट था कि म्यूज़िक डायरेक्टर जतिन को भी एक गाने में परफॉर्म करवाया गया था।
शान ने भी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, “मैंने इस फिल्म में चार दिन तक काम किया, लेकिन फाइनल कट में सिर्फ एक पासिंग शॉट में नजर आया।”
‘जो जीता वही सिकंदर’ से जुड़े अनसुने किस्से फैंस को कर रहे हैं सरप्राइज़
फराह खान का यह खुलासा एक बार फिर यह दिखाता है कि फिल्मों के पीछे कितनी मेहनत और दिलचस्प कहानियां छिपी होती हैं। सोशल मीडिया पर फराह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस फिल्म से जुड़े इन मजेदार बिहाइंड-द-सीन मोमेंट्स को खूब पसंद कर रहे हैं।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
