दिल्ली में कूड़े के नए पहाड़ों पर सियासी घमासान, AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में कूड़े के नए पहाड़ों को लेकर AAP ने BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भलस्वा का कचरा किराड़ी में डालकर दिल्ली को “कैंसर कैपिटल” बनाया जा रहा है। जानिए पूरी खबर।

Delhi News: राजधानी दिल्ली में कचरा प्रबंधन को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि शहर में नए कूड़े के पहाड़ बनाकर दिल्ली को “कैंसर कैपिटल” की ओर धकेला जा रहा है। उनका कहना है कि भलस्वा लैंडफिल का कचरा किराड़ी इलाके में डाला जा रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

भूजल और हवा पर बढ़ता खतरा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्लास्टिक और रासायनिक तत्वों से भरा कचरा धीरे-धीरे जमीन, हवा और भूजल को दूषित कर रहा है। ट्यूबवेल के जरिए इस्तेमाल होने वाला पानी जहरीला बन सकता है, जिससे कैंसर और सांस से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कूड़े को इधर-उधर शिफ्ट कर सिर्फ आंकड़ों में कमी दिखाई जा रही है, जबकि असली समस्या जस की तस बनी हुई है।

also read:- दिल्ली में युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर, रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा कदम

सीएम रेखा गुप्ता पर भी साधा निशाना

AAP नेता ने कहा कि दिल्ली में लंबे समय तक नगर निगम पर बीजेपी का शासन रहा है और इसी दौरान कूड़े के तीन बड़े पहाड़ बने। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पूर्व में पार्षद रहते हुए भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए।

किराड़ी इलाके का हाल बताया चिंताजनक

प्रेस वार्ता के दौरान भारद्वाज ने अपने हालिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि किराड़ी क्षेत्र में हजारों ट्रकों का कचरा जमा है। इलाके में बदबू, धूल और प्रदूषण इतना ज्यादा है कि कुछ देर रुकना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोग आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत कर रहे हैं।

पर्यावरणविदों की राय जरूरी

उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले पर वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों की राय ली जानी चाहिए ताकि यह समझा जा सके कि इस कचरे का दीर्घकालिक प्रभाव लोगों की सेहत और पर्यावरण पर कितना खतरनाक हो सकता है। बारिश के दौरान बनने वाला लीचेट भूजल को स्थायी रूप से दूषित कर सकता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों पर भी असर पड़ेगा।

सरकार पर आरोपों की बौछार

AAP ने यह भी कहा कि इससे पहले यमुना प्रदूषण और वायु गुणवत्ता को लेकर भी सरकार पर लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। अब कचरा प्रबंधन को लेकर एक और बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पार्टी का दावा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य इलाकों से जुड़े वीडियो भी सामने लाए जाएंगे।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version