मुंबई में गानों पर बैन लगा तो Diljit Dosanjh खफा,  बॉलीवुड में शराब पर गाने बनते हैं, मुझसे ही दिक्कत?

Diljit Dosanjh को महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में भी शराब, ड्रग्स और हिंसा के गाने न गाने की हिदायत दी थी। इस बात पर उनका दिल दुखा यह बात उन्होंने शो के दौरान जाहिर कर दी। दिलजीत ने देवता और राक्षस वाले समुद्र मंथन का उदाहरण दिया।

Diljit Dosanjh भारत के अलग-अलग शहरों में अपना Dil-iluminati टूर कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें शो से पहले एक अडवाइजरी दी थी। इसमें कहा गया था कि दिलजीत को कोई गाना नहीं गाना चाहिए जो ड्रग्स, शराब या हिंसा का उल्लेख करे। शो के दौरान ही दिलजीत ने अपने दिल का गुबार निकाला और बातों-बातों में हिंट दी कि उनको यह बात अखर गई। दिलजीत ने एक पौराणिक उदाहरण देकर कहा कि वह इन सब चीजों से मूड नहीं खराब चाहते और शो में लोगों को दोगुना मजा आएगा। उनके वीडियोज वायरल हैं।

शिव का दिया उदाहरण

दिलजीत बोले, ‘आप लोग इसकी चिंता न करिए। अडवाइजरी मेरे लिए है। मैं इस बात का ध्यान रखूंगा कि आपने जितनी उम्मीद की थी उससे दोगुना मजा मिले।’ दिलजीत इसके बाद अडवाइजरी पर बोले और बताया कि वह इसके बारे में क्या सोच रहे थे। दिलजीत बोले, ‘आज सुबह जब मैं योग कर रहा था।” मेरे मन में एक कल्पना आई। मैंने सोचा कि आज का कार्यक्रम इसी से शुरू होना चाहिए था। जब सागर मंथन हुआ, अमृत देवताओं को प्राप्त हुआ, लेकिन शिव को विष लेना पड़ा। लेकिन शिव ने भी वो जहर नहीं पिया था। उन्होंने इसे गले में रख लिया था। तो मैंने सीखा है कि जिंदगी और दुनिया आप पर जहर फेंकेगी, लेकिन आपको इसे अपने अंदर नहीं लेना है। मैंने यही सखा है। अपने काम को प्रभावित मत होने दीजिए। लोग आपको रोकेंगे लेकिन आपको खुद को अंदर से परेशान नहीं होने देना है। एंजॉय,हैव फन।’दिलजीत आखिर में अल्लू अर्जुन स्टाइल में बोले, आज झुकेगा नहीं।

दिलजीत ने कसा तंज

बातों-बातों में दिलजीत ने भी अपनी नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना था कि बॉलीवुड में सिर्फ मुंबई में कई गाने शराब पर बनाए गए हैं, लेकिन उनके गानों से लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। वीडियो में दिलजीत पूछते हैं, ‘यह मुंबई ही है ना? फिल्मों में कई गाने शराब पर आधारित हैं। मैं किसी आर्टिस्ट या उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन आपको अच्छी तरह पता है। आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कई गाने कैसे बने हैं लेकिन आजकल मेरे ही गानों से ज्यादा शोर हो रहा है।’

Exit mobile version