Education Minister Madan Dilawar: राज्य सरकार उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए दृढ़ संकल्पित
Education Minister Madan Dilawar: औद्योगिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण फलौदी जिले में उद्योग और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए गुरुवार को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन शिक्षा मंत्री एवं फलौदी प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में पगड़ी रिसॉर्ट में हुआ। जिला मुख्यालय पर आयोजित इन्वेस्टर मीट में 138 से ज्यादा उद्यमियों ने 10 हजार 600 करोड़ के एमओयू किए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने फलौदी जिला प्रशासन व उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रमुख उद्योगों की विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन करते हुए कार्यों की सराहना की। प्रभारी मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र स्टॉल, सोनामुखी इंडस्ट्रीज स्टॉल,श्री राम किशन साल्ट,बैंकिंग प्रॉडक्ट, श्री खतरी फूड,साईं इंजीनियरिंग वर्क्स,कलानिवास,राजीविका,पंवार जूती कॉर्नर,रमा देवी फाउंडेशन,रोमोफी एग्रो सहित विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन किया।
इन्वेस्टर समिट में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने उद्यमियों को आश्वास्त किया कि राज्य सरकार उद्यमियों के निवेश को समृद्ध व सुरक्षित बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम व विदेश दौरे करते हुए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा जिले में औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाएं हैं। पर्यटन की दृष्टि से कुरजा,भड़ला में सबसे बड़ा सोलर प्लांट,सोनामुखी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमियों के अपार अवसर हैं। राज्य सरकार उद्यमियों को निवेश के अनुकुल वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा हैं जिससे रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे।
इन्वेस्टर समिट में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर एच.एल अटल ने जिले में उत्साह के साथ निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का उद्वेश्य हमें औद्यौगिक दृष्टि से परिपूर्ण, उतरदायी और मिशन रूप में तैयार होना हैं। फलोदी जिला औद्यौगिक दृष्टि से राइजिंग जिला हैं।उन्होंने कहा कि जिलेवासियों में उद्यमशीलता स्थापित परम्परा हैं। साल्ट,सोलर और सोनामुखी हमारे जिले के बेहतरीन उत्पाद हैं जिनसे यहां विकास की विपुल संभावनाएं हैं।
फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में निवेश की अपार संभावनाएं हैं तथा फलोदी जिला पर्यटन,सांस्कृतिक व औद्यौगिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जिला हैं।
इस दौरान प्रशासन व उद्योग विभाग द्वारा जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक व पर्यटन स्थलों पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाई गई। उद्योग महाप्रबंधक डॉ अंजुला आसदेव ने राज्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में निवेशकों को जानकारी दी गई। उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में 138 से अधिक निवेशकों ने 10 हजार 600 करोड़ रूपए के एमओयू हुए हैं। जिनमें रिसॉर्ट,होटल सेक्टर के 223.54 करोड़ रूपए के 15 प्रस्ताव, सोलर प्लांट के 8838.87 करोड़ रूपए के 60 प्रस्ताव, एग्रो इंडस्ट्रीज के 317.28 करोड़ रूपए के 22 प्रस्ताव, हॉस्पिटल के 287 करोड़ रूपए के 7 प्रस्ताव तथा साल्ट, रिफयनरीज, व्हीकल फिटनेस सेंटर, शॉपिंग मॉल, वेयर हाउस,स्कूल, सोनामुखी सहित अन्य सेक्टर के 934 करोड़ रूपए के 34 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन्वेस्टर समिट में एडन रिन्यूएबल इंडिया द्वारा 5000 करोड़ बड़ी सीड में सोलर एनर्जी के नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे। इसी प्रकार एनटीपीसी द्वारा 2500 करोड़ के भड़ला में तथा डारा सोलर द्वारा 350 करोड़ के सोलर एनर्जी के नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे।
इन्वेस्टर समिट समारोह के अंत में धन्यवाद संबोधन देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल राम बिरडा ने इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस दौरान नगर परिषद सभापति पन्नालाल व्यास,संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, प्रभारी सचिव करण सिंह, वित्तीय सलाहकार उद्योग रामावतार शर्मा, विवेक कोडेसिया,मनोज दुबे, रूमा देवी,कनक कुमार,पप्पुराम डारा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in