नागिन के नए सीजन में कुछ अलग करना चाहती थीं एकता कपूर

एकता कपूर की नागिन का पिछले दो सीजन फ्लॉप रहे। जिस वजह से उसे कुछ महीने में ही ऑफ एयर करना पड़ा। लेकिन उन्होंने फिर भी सीजन 6 Naagin 6 बनाने का फैसला किया। जो 12 फरवरी से टेलीकास्ट किया जाएगा। एकता कपूर ने बताया कि वह नए सीजन में कुछ अलग करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने ‘नागिन 6’ की कहानी महामारी से जोड़ना सही समझा। उन्होंने कहा कि पिछले दो सीजन नाकामयाब रहने के बावजूद वह सीजन 6 को लॉन्च करने जा रही हैं। अगर उन्हें इसके लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ा, तो वह उसके लिए तैयार हैं। उन्होंने  एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश  को इस शो के लिए कास्ट करने और उनके बिग बॉस 15 के विनर बनने को लोगों ने कैसे ‘नागिन’ से जोड़ दिया, इस पर भी खुलकर अपनी राय दी।

see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार

एकता का कहना है कि पिछले दो सीजन फ्लॉप रहने की वजह से इस बार उन पर कोई प्रेशर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि 6 सीजन करने के बाद पहले के मुकाबले मुझ पर कम प्रेशर है। पिछले दो सीजन ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन अगर आप वीकेंड के नंबर देखेंगे तो पाएंगे कि ये अभी भी दूसरे शोज की कम्पेयर में काफी बेहतर है। क्योंकि वीकेंड का स्लॉट अपने आप में ही डाउन है। नागिन 4 और नागिन 5 को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन मैं सीजन 6 पर काम कर रही हूं।
नागिन 6′ को इसलिए महामारी से जोड़ा
शो को कोरोना महामारी से जोड़ने की वजह भी बताई। एकता ने कहा, ‘जब मेरे दोस्तों ने ये कॉन्सेप्ट सुनाया और कहा कि मुझे ये करना चाहिए क्योंकि कोरोना सिर्फ बीमारी नहीं है बल्कि वह माइंड को बदलने वाली चीज है। और मैं वैसे भी देश से जुड़ी किसी मुद्दे पर काम नहीं कर रही हूं तो मैंने इसे कहानी में जोड़ने का फैसला किया। वैसे मुझे पहले से पता था कि एक समय पर मुझे गालियां पड़ने वाली हैं क्योंकि अगर यही काम कोई फेमस मेकर करता, तो चीजें अलग होती। नागिन एक ऐसा शो है, जिसकी आलोचना होगी ही। और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैंने इसे कोरोना कहा ही नहीं। मैं तो शो में दिखाना चाहती हूं कि लोगों पर पिछले दो सालों में क्या बीता है।’
ट्रोलिंग के लिए तैयार हैं एकता कपूर’
एकता का कहना है कि वह ट्रोल का सामना करने के लिए तैयार हैं। ‘मैं बहुत अच्छे से जानती हूं कि मुझे ट्रोल किया जाएगा । पहले से ही तैयार थी मैं इसके लिए। पिछले दो सालों में हम सभी बदल गए हैं और इसीलिए नागिन को भी बदलना पड़ा। मुझे आज भी लोगों का चेहरा याद है जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़कर सबको सुनाई तो उन्होंने कहा कि ये बहुत हँसी का विषय है
लेकिन फिर लगा कि ये तो हो सकता है। हालंकि सभी को ये भी महसूस हुआ कि ये काम कर भी सकता है और नहीं भी। लेकिन मुझे सच में ऐसा लगता है कि अब समय ऐसा थै कि मैं बाकी शोज के कुछ अलग करूं। क्योंकि मैं एक ही चीज को कितनी बार दिखा सकती हूं।’

see also-8 February 2022 Horoscope आज इन राशि वालों के लिए है शुभ समाचार। पूरे होंगे रुके हुए काम इसके साथ ही कुंभ राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

इस वजह से ‘नागिन 6’ में तेजस्वी को किया कास्ट
उन्होंने तेजस्वी को लेकर भी अपनी राय रखी। कहा कि, ‘मैं खुश हूं कि सभी तेजस्वी को उस शो में देखेंगे। इस बार मैं ऐसा चेहरा चाहती थी, जो मासूम हो। हम तेजस्वी को जो कैरेक्टर देना चाहते थी वह एक रेल्यूकैंट हीरो था। मैंने तेजस्वी को देखा और उसके मैनेजर से बात की। और उसे साइन कर लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐक्ट्रेस इस शो को करेंगी। बिग बॉस के पहले मैंने उसे देखा था और मुझे वह बहुत पसंद आई थी। मैंने बिग बॉस नहीं देखा उतना, लेकिन मेरे दोस्त देखा करते थे। मुझे लगता है कि वह बहुत अट्रैक्टिव यंग गर्ल है। उसकी आंखों में कुछ बात है, जिसकी वजह से मुझे बस उसे कास्ट करना था। हालांकि मैं उससे बिग बॉस के पहले कभी नहीं मिली। मुझे नहीं लहता है कि मेरे पास कोई पावर है कि मैं चैनल से कहूं कि मुझे ये लड़की अपने नागिन के अलगे सीजन में चाहिए। मुझे वह पसंद आई। उसे साफ-साफ दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला। जब मैंने उसे देखा तो मैं भी उससे कनेक्ट कर पाई। और इन्हीं सब ने उसे विजयी बनाया।’आश्वासन दिया कि ऐक्ट्रेस इस शो को करेंगी। बिग बॉस के पहले मैंने उसे देखा था और मुझे वह बहुत पसंद आई थी। मैंने बिग बॉस नहीं देखा उतना, लेकिन मेरे दोस्त देखा करते थे। मुझे लगता है कि वह बहुत अट्रैक्टिव यंग गर्ल है। उसकी आंखों में कुछ बात है, जिसकी वजह से मुझे बस उसे कास्ट करना था। हालांकि मैं उससे बिग बॉस के पहले कभी नहीं मिली। मुझे नहीं लहता है कि मेरे पास कोई पावर है कि मैं चैनल से कहूं कि मुझे ये लड़की अपने नागिन के अलगे सीजन में चाहिए। मुझे वह पसंद आई। उसे साफ-साफ दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला। जब मैंने उसे देखा तो मैं भी उससे कनेक्ट कर पाई। और इन्हीं सब ने उसे विजयी बनाया।’

Exit mobile version