पूर्व PM मनमोहन का BJP पर निशाना- उनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की ‘बांटों और राज करो’ की नीति पर टिका

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत देश ( Assembly Election 2022 ) के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former PM & Congress leader Manmohan Singh ) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है, उतना ही खतरनाक है। इनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की बांटों और राज करो की नीति पर टिका है। संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। ये सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है.

 राजस्थान की इस दुर्बल बिच्छू मंडी में मिलता है खास तेल, 50 से अधिक बीमारियों के इलाज का दावा

लोग आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ख़राब नीतियों के कारण लोग आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी ग़लती मानने और सुधार करने की बजाए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराने पर लगी है.

 आलिया की इस हरकत से परेशान हुए रणबीर, संजय लीला भंसाली से की शिकायत

प्रियंका गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी को घेरा

वहीं, पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी को घेरा. लुधियाना में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए। उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है। मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे. वहीं, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में सबसे ज़रुरी चीज़ शांति और भाईचारा है। इससे ज़रुरी चीज़ कुछ और है ही नहीं, जिस दिन यह गायब हो जाएगा उस दिन यहां ना ही रोज़गार मिलेगा, ना प्रगति होगी। पूरे प्रदेश का नुक़सान होगा। पंजाब को शांति और भाईचारे की रक्षा करनी है.

Exit mobile version