G20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने नास्पर्स CEO से मुलाकात कर भारत में डिजिटल, AI और स्टार्टअप क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर चर्चा की; ऑस्ट्रेलियाई पीएम से भी रक्षा और व्यापार सहयोग पर विचार-विमर्श।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित G20 लीडर्स समिट के दौरान बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी नास्पर्स के चेयरमैन कूस बेक्कर और CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में भारत के डिजिटल इकोसिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्टार्टअप और अंतरिक्ष क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि बातचीत का मुख्य फोकस नए निवेश अवसरों और भारत में स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत बनाने पर था। उन्होंने कहा कि नास्पर्स की भारत में बढ़ती सफलता यह दिखाती है कि देश में बिजनेस करने की सहजता और तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहन लगातार बढ़ रहा है।
इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश और क्रिटिकल मिनरल्स सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की और इसे और मजबूत करने पर सहमति जताई।
भारतीय समुदाय और टेक उद्यमियों से बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय मूल के टेक उद्यमियों और समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी से भारत के साथ अपने संबंधों को और गहरा करने और नई तकनीकी और व्यावसायिक पहल में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। इस दौरान उद्यमियों ने फिनटेक, सोशल मीडिया, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल डिवाइस जैसे क्षेत्रों में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय उद्यमियों के साथ उनकी बातचीत बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक रही।
दक्षिण अफ्रीका में भव्य स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का वाटरक्लूफ एयरफोर्स बेस पर औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय समुदाय ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने गणेश प्रार्थना और शांति मंत्र का पाठ किया, जबकि एक महिला कलाकार ने महाद्वीप से दूर गंगा की महिमा का गीत गाया। इस दौरान “एकजुट भारत की लय” नामक प्रस्तुति में देश के 11 राज्यों के लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इन प्रस्तुतियों के फोटो और वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दक्षिण अफ्रीका में भारत की सांस्कृतिक विविधता और भारतीय समुदाय की जड़ों से जुड़ाव देखकर उन्हें गर्व महसूस हुआ।
G20 समिट का यह आयोजन पहली बार अफ्रीका में हो रहा है, और भारत की अध्यक्षता में 2023 में अफ्रीकन यूनियन को भी G20 की सदस्यता मिली थी। इस समिट में भारत की वैश्विक तकनीकी और सांस्कृतिक छवि को मजबूती देने के प्रयास प्रमुख रूप से दिखाई दिए।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
