Select Page

10 साल पहले दो रुपए से कम था इस कंपनी का शेयर, आज बना चुका है निवेशकों को करोड़पति

10 साल पहले दो रुपए से कम था इस कंपनी का शेयर, आज बना चुका है निवेशकों को करोड़पति

बिजनेस डेस्‍क। वॉरेन बफे हमेशा कहते हैं कि किसी भी शेयर को लंबे समय तक होल्‍ड करके रखना चाहिए। ताकि वो बेहतर रिटर्न दे सके। लांग टर्म इंवेस्‍टमेंट से शेयर में वैल्‍यू में लगातार इजाफा देखने को मिलता है। वास्‍तव में किसी भी स्‍टॉक में इंवेस्‍टमेंट करना किसी कारोबार में निवेश करने जैसा है। जब तक कंपनी का बिजनेस मॉडल और प्रॉफिटेबिलिटी टिकाऊ दिखती है, तब तक स्टॉक में निवेश करना चाहिए। जीआरएम ओवरसीज का शेयर उन्‍हीं में से एक है। यह राइस मिलिंग कंपनी पिछले 10 सालों से लगातार निवेशकों को रिटर्न दे रहे हैं। 10 साल पहले इस कंपनी का शेयर 2 रुपए से भी कम था जो आज 782.40 रुपए पर आ चुका है। बीते 10 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 40 हजार फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें:- PNB Account Holders के लिए बुरी खबर, इन 7 कामों के लिए बढ़े सर्विस चार्ज

1.90 रुपए से 782 रुपए पर पहुंचा कंपनी का शेयरा
– एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 505 रुपए से 782 रुपए के स्तर तक बढ़ गया ह, इस दौरान शेयर में 55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
– 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 156 रुपए से 782 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 400 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
– एक साल में यह स्‍टॉक 34.44 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए हो चुका है, जो इस अवधि में लगभग 2200 फीसदी बढ़ गया है।
– पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.49 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए के स्तर पर पहुंचा है, इस दौरान करीब 17,325 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
– इसी जरह से 10 साल पहले (10 जनवरी 2012 को बंद कीमत) इस शेयर की कीमत 1.93 रुपए थी, जिसमें अब तक लगभग 405 गुना का इजाफा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ें:- एसबीआई, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, जानिए कौन करा रहा है सबसे ज्‍यादा कमाई

10 सालों में ऐसे बनाया करोड़पति
– एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 1.55 लाख हो जाती।
– अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस राइस मिलिंग पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका वैल्‍यू 5 लाख रुपए हो गई होती।
– एक साल में  एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 23 लाख रुपए हो गई होती।
– 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 1.74 करोड़ रुपए हो गई होती।
– 10 साल पहले किए गए निवेश की वैल्‍यू 4.05 करोड़ रुपए हो गई होगी।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023