बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्च्न का पहला बंगला प्रतिक्षा बीएमसी के आड़े आ रहा है। दरअसल संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है। यह मार्ग प्रतीक्षा बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। बतादें कि जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। इस बंगले के अलावा इसी क्षेत्र में उनके तीन और बंगले हैं। जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है। बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है, ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। इसी के खिलाफ अमिताभ बच्चन ने कोर्ट का रुख किया है।
इस बार वो बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं और वो भी अपने बंगले को बचाने के लिए। जी हां, उनके परिवार की तरफ से खरीदा गया पहला बंगला यानी प्रतीक्षा को तोड़ने की आशंका है और इसी के खिलाफ ही अमिताभ ने कोर्ट का रुख किया है।
अमिताभ बच्चन की तरफ से ये अर्जी उनके बंगले प्रतीक्षा के बाहर रास्ते को चौड़ा करने के लिए बीएमसी की तरफ से दी गई नोटिस पर दी गई हैं। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की तरफ से कहा गया कि बीएमसी को इस मामले में विचार करना चाहिए और अगर जरूरत हो तो उन्हें अमिताभ बच्चन से चर्चा भी करनी चाहिए। हालांकि इस मामले में अभी बीएमसी का कोई जवाब नहीं आया है।
बच्चन परिवार को दाखिल करना होगा अभ्यावेदन
हाई कोर्ट ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका को आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के खिलाफ तीन हफ्ते तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए। साथ ही कोर्ट ने बच्चन दंपति को निर्देश दिया कि वह जुहू में उनके बंगले प्रतिक्षा के एक हिस्से के अधिग्रहण के लिए जारी नोटिस के खिलाफ बीएमसी को अभ्यावेदन दाखिल करें।