हिमेश रेशमिया कॉन्सर्ट: हिमेश रेशमिया 19 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपना म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। जानें टाइमिंग, टिकट प्राइस और इस इवेंट की खास बातें।
हिमेश रेशमिया कॉन्सर्ट: दिल्ली में म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार मौका आने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और परफॉर्मर हिमेश रेशमिया जल्द ही राजधानी में अपना धमाकेदार म्यूजिकल कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। यह इवेंट 19 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा, जिसमें हजारों फैन्स उनके हिट गानों पर झूमते नजर आएंगे।
हनी सिंह के गढ़ में हिमेश का धमाका
दिल्ली हमेशा से म्यूजिक और लाइव इवेंट्स के लिए मशहूर रही है, खासकर जब बात आती है लोकल स्टार हनी सिंह या पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ की। अब इसी गढ़ में हिमेश रेशमिया अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ उतरने जा रहे हैं। दिल्ली के फैन्स पहले ही इस कॉन्सर्ट को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।
हिमेश रेशमिया कॉन्सर्ट की डेट, टाइमिंग और टिकट्स
-
तारीख: 19 जुलाई 2025
-
समय: शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक (लगभग 4 घंटे का शो)
-
स्थान: इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली
हिमेश के इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट्स BookMyShow पर उपलब्ध हैं। शुरुआती कीमत ₹2299 से शुरू हुई थी, लेकिन अधिकतर कैटेगरी के टिकट्स बिक चुके हैं।
बिक चुके टिकट्स:
-
₹2500, ₹4499 कैटेगरी – Sold Out
-
Meet & Greet Pit Pass – ₹27000 – सीमित संख्या में उपलब्ध
-
₹3000 से ₹7000 रेंज के टिकट्स – कुछ अभी भी उपलब्ध
also read:- सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा,…
मुंबई में हुआ था ग्रैंड कॉन्सर्ट
इससे पहले हिमेश रेशमिया ने मुंबई में अपना म्यूजिकल शो किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सबसे खास बात यह रही कि इस कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी भीड़ में शामिल होकर एन्जॉय करते दिखे। फराह खान, टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स भी इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बने थे।
हिमेश रेशमिया कॉन्सर्ट टूर देश के कई बड़े शहरों में हो चुका है — चेन्नई, मुंबई, और अब बारी है दिल्ली की।
क्यों देखें ये शो?
-
हिमेश रेशमिया के सुपरहिट गानों पर लाइव परफॉर्मेंस
-
4 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिकल धमाका
-
स्पेशल लाइटिंग, स्टेज इफेक्ट्स और हाई-एनर्जी माहौल
-
फैन्स को मिलेगा मौका हिमेश से मीट & ग्रीट का
For More English News: http://newz24india.in