मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं , उर्फी जावेद

कभी अपने ड्रेसिंग सेंस तो कभी अपने खुले विचारों, या फिर कभी अपने बिंदास अंदाज को लेकर उर्फी जावेद चर्चाओं में बनी ही रहती है। कुछ दिन पहले ही उर्फी काे कच्चा बादाम सॉन्ग पर बैकलेस ड्रेस मे डांस करते हुए अपने इंस्टा पोस्ट पर फैंन्‍स ने जमकर ट्रोल किया था। आज फिर उर्फी बेहद खूबसूरत पर्पल बैकलेस ड्रेस में मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप स्टेटस और ट्रोलर्स के बारे में खुलकर बात की। यही नहीं वे मीडिया के लोगों से उनके वैलेंटाइन प्लान के बारे में भी बात करते हुए दिखी।

बेफिक्र और मस्त उर्फी अपनी लाइफ अपनी तरह से जीना पसंद करती है। उनका मानना है कि आप चाहे जो भी करें जिससे आप का विरोध करना होगा वो करेगा ही। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे मेरी ड्रेसेस और ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल करते हैं मुझे उनके कुछ भी कहने से फर्क नहीं पड़ता। ऐसा नहीं है कि अगर मैं सूट पहनूंगी तो वो लोग मेरे बारे में कहना बंद कर देंगे। ये ऐसे लोगों की सोच सिर्फ औरतों के बारे में ही खराब होती है, औरत  कुछ भी करे उसे नीचा दिखाने की कोशि‍श करते हैं और अगर मर्द कुछ करे तो या तो सिर्फ उसका मजाक उड़ाएंगे यह नजरंदाज कर देंगे।  साक्षात्कार में पूछने पर कि उनकी ड्रेस उनकी स्टाइलिश की चॉइस होती है या वे खुद उस का चुनाव करती है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों का ही इसमें योगदान होता है, हाँ चॉइस मेरी ही मायने रखती है।

रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिंगल हूँ और अभी तक तो कोई मिला नहीं जो मुझे पसंद हो। उनके एक विवादित बयान कि वे मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा था। मेरे लिए धर्म मायने नहीं रखता है वह किसी भी धर्म का हो पर मैं जैसी हूँ वैसा ही मुझे पसंद करें। आगे वे  खुद ही मीडिया के लोगों से  सवाल पूछने लगी कि उनके वैलेंटाइन डे के क्या प्लान है। वर्कफ्रंट के बारे में पूछने बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ओटीटी हो या टीवी या कोई और प्लेटफार्म जहाँ ज्यादा पैसा मिलेगा मैं काम करने को तैयार हूँ। किस तरह के रोल या म्यूजिक एल्बम में काम करना पसंद करेंगी के जवाब में उन्होंने कहा कि जो काम आएगा और मुझे अच्छा लगेगा मैं करूँगी अभी इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।

Exit mobile version