अगर घर को बनाना है थिएटर तो मात्र ₹7999 में ले आइए यह HD LED टीवी…
आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में हर इंसान अपनी जिंदगी का एक बड़ा समय काम करने में बिता देता है लेकिन वीकेंड पर जब उसे कुछ राहत मिलती है तो वह अपनी मनपसंद चीजों को करने की कोशिश भी करता है ऐसे में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी देखना या शो देखना किसको पसंद नहीं होता तो अगर आप भी एक बड़ी स्क्रीन टीवी पर घर बैठे थिएटर का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे एलईडी टीवी के बारे में जिस पर बंपर डिस्काउंट तो मिल रहा है और इसके साथ ही यह काफी किफायती भी है आजकल एलईडी टीवी काफी डिमांड में है लेकिन इसकी कीमतें ज्यादा होने की वजह से लोग से खरीद नहीं पाते हालांकि अब फ्लिपकार्ट एलईडी टीवी पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है और आपको मौका मिल रहा है इन्हें कम से कम कीमत पर खरीद पाने का। इतनी कम कीमत आपको एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रही है तो आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में…
Blaupunkt Cybersound 80 cm LED Smart Android TV:
इसकी कीमत की बात करें तो इसे 30 % के offer के साथ 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वैसे इसकी वास्तविक कीमत 19,499 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इसे 11,000 रुपये डिस्काउंट (discount)के साथ खरीदा जा सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू (exchange value) मिलने के बाद यूजर्स को यह टीवी 2,499 रुपये में मिल जाएगा।
Coocaa 80 cm HD Ready LED Smart TV:
इस टीवी की कीमत 36,990 रुपये है लेकिन इसे 71 % डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता हैम। इसके साथ 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (exchange discount)भी दिया जा रह है। ऐसे में अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू (exchange value)मिल जाती है तो इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा
MarQ By Flipkart Innoview LED Smart Android TV :
इसकी MRP 19,999 रुपये है। इसे 35 % डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (exchange discount)भी मिल जाएगा। पूरी वैल्यू मिल जाने पर यह टीवी सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
realme NEO LED Smart TV :
इसकी कीमत 31 फीसद के ऑफ (off) के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा जिसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) की बात करें तो इसे 11,000 रुपये तक डिस्काउंट (discount)भी के साथ खरीदा जा सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू (exchange value) मिलने के बाद यूजर्स को यह टीवी 3,499 रुपये में मिल जाएगा।
TCL 2021 Edition LED Smart Android TV:
इसकी कीमत 22,990 रुपये है। इसे 34 % डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पुराना टीवी एक्सचेंज (exchange) करने पर यूजर्स को 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (exchange discount) मिल जाएगा। पूरी वैल्यू (value) मिल जाने पर यह टीवी मात्र 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।