India Post की नई क्रांति: ₹5,800 करोड़ की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) से स्मार्ट बनेंगे डाकघर

India Post ने ₹5,800 करोड़ की एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) की शुरुआत की। अब डाकघर होंगे स्मार्ट, पार्सल की रियल-टाइम ट्रैकिंग और UPI पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

भारत की डिजिटल यात्रा में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। India Post ने देशभर में एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) की शुरुआत कर दी है। इस अत्याधुनिक प्रणाली के जरिए भारतीय डाक अब पूरी तरह से स्मार्ट, तेज़ और विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स सेवा की ओर बढ़ रहा है। इस योजना पर ₹5,800 करोड़ का निवेश किया गया है।

डिजिटल इंडिया में बड़ा कदम: सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को APT का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारतीय डाक की ओर से एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ करते हुए बेहद प्रसन्न हूं। यह भारत की डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक कदम है। 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से APT, इंडिया पोस्ट को विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदल देगा।”

पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से काम करेगा India Post

APT को स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है, जो डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देता है। सिंधिया के अनुसार:

ALSO READ:- Apollo Micro Systems के शेयरों में जोरदार उछाल, DRDO और…

अब पार्सल और चिट्ठी की होगी रियल-टाइम ट्रैकिंग

APT के अंतर्गत पार्सल और चिट्ठियों की रीयल-टाइम ट्रैकिंग संभव होगी। ग्राहक अब जान सकेंगे कि उनका सामान कब और कहां है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास दोनों बढ़ेंगे। साथ ही, डाकघर की सेवाएं और तेज़ होंगी।

UPI से भुगतान की सुविधा अब हर डाकघर में

नई तकनीक के साथ अब ग्राहक किसी भी डाकघर में जाकर किसी भी बैंक से UPI पेमेंट कर सकेंगे। इससे ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट की पहुंच और जागरूकता बढ़ेगी।

 ऑपरेशनल लागत में कटौती, सेवाओं में तेजी

APT तकनीक के जरिए India Post का कामकाज स्वचालित (Automated) होगा, जिससे:

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version