Select Page

Corona के बढ़ते केसों ने फिर बढ़ाई चिंता, 8 महीने में पहली बार 3 लाख के पार नए केस

Corona के बढ़ते केसों ने फिर बढ़ाई चिंता, 8 महीने में पहली बार 3 लाख के पार नए केस

वैज्ञानिक और डॉक्टर्स जहां कोरोना केसों में आ रही गिरावट का दावा कर रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आए हैं. भारत में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के तीन लाख से ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना केसों में यह रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि पिछले आठ महीनों में पहली बार देखने को मिली है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण देश में 491 लोगों की मौत भी हुई है.

 अमेरिका में 5G इंटरनेट से संकट, Air India को कैंसिल करनी पड़ी 14 उड़ानें

24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 19,24,051 सक्रिय मरीज हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 2,23,990 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घरों को लौट चुके हैं. फिलहाल रोजाना का संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 प्रतिशत है.

 गुरु की कृपा से किन राशि वालों को मिलेंगे सुनहरे अवसर आइए जाने मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई, लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रह है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना केस 13000 से अधिक दर्ज किए गए हैं, वहीं 35 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 23.86 फीसदी बनी हुई है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 44737 RTPCR व अन्य जांच हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 13785 मामले सामने आए हैं वहीं 24 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25, 460 पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 16580 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023