क्या दिशा वकानी बनेंगी फिर से दयाबेन? सोनू का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली ने दिशा की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान। जानिए पूरी खबर।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पॉपुलर कैरेक्टर दयाबेन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस किरदार को निभाने वाली दिशा वकानी शो से कई सालों से दूर हैं, लेकिन फैंस आज भी उन्हें मिस करते हैं। अब शो में सोनू भिड़े का रोल निभा चुकीं निधि भानुशाली ने दिशा की वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या दिशा वकानी करेंगी कमबैक?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब निधि भानुशाली से पूछा गया कि क्या वह दिशा वकानी को दोबारा दयाबेन के किरदार में देखना चाहेंगी, तो उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी तरह दिशा वकानी का पर्सनल फैसला होगा।
निधि ने कहा: “यह उनकी लाइफ है, उनकी जर्नी है। यह फैसला सिर्फ वही ले सकती हैं। बतौर दर्शक हम जरूर चाहते हैं कि वह शो में वापस आएं, लेकिन हमें उनके हर फैसले की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।”‘
also read:- क्या मुनव्वर फारूकी बनेंगे नए बिग बॉस होस्ट? जानें…
दिशा वकानी ने दिल जीत लिया था
दिशा वकानी ने अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग और यूनिक एक्सप्रेशन्स से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनके ‘हे मां माताजी’ जैसे डायलॉग आज भी फैंस की जुबां पर हैं। निधि ने भी दिशा के बारे में कहा, “अगर मैं दिशा दीदी से कहूं कि मुझे अपनी किडनी दे दो, तो शायद वह भी दे दें। वह दिल की बेहद साफ और अच्छी इंसान हैं।”
निधि भानुशाली का सफर
बात करें निधि भानुशाली की, तो उन्होंने झील मेहता के बाद साल 2012 से 2019 तक सोनू भिड़े का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद अब इस रोल को पलक सिधवानी निभा रही हैं।
फैंस कर रहे हैं दयाबेन की वापसी का इंतजार
दर्शकों की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की वापसी की मांग की जाती रही है। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अभी तक इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है। बीच में यह खबरें भी आई थीं कि नई दयाबेन की एंट्री होगी, लेकिन वो भी केवल अफवाह बनकर रह गईं।
For More English News: http://newz24india.in