Isha Gupta Hardik Pandya: ईशा गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी; हार्दिक पांड्या संग रिश्ते पर किया खुलासा, बोलीं- “हम कपल बन सकते थे लेकिन…”

Isha Gupta Hardik Pandya Relationship: ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम कपल बन सकते थे, लेकिन हमारी सोच और लाइफस्टाइल अलग थी। जानें पूरा बयान।

Isha Gupta Hardik Pandya Relationship News: बॉलीवुड की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस Isha Gupta ने आखिरकार उन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें उन्हें भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya के साथ जोड़ा गया था। लंबे समय से यह चर्चा थी कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा था, लेकिन कभी किसी ने खुलकर इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। अब ईशा ने खुद इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है

कुछ महीने चली थी बातचीत, नहीं पहुंची थी डेटिंग तक

Isha Gupta ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी Hardik Pandya से कुछ वक्त तक बातचीत हुई थी, लेकिन वे डेटिंग स्टेज तक कभी नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा,

“हां, हमारी बातचीत कुछ समय तक हुई थी। हम दो-तीन बार मिले थे। ऐसा लगता था कि शायद कुछ हो, लेकिन फिर सब खत्म हो गया। डेटिंग जैसा कुछ नहीं था।”

कपल बनने की संभावना पर क्या बोलीं Isha Gupta?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे और Hardik Pandya एक कपल बन सकते थे, इस पर Isha Gupta ने कहा, “शायद हम कपल बन सकते थे, लेकिन शायद किस्मत में नहीं था। (Isha Gupta Hardik Pandya News)तब हार्दिक और उनके दोस्त रिएलिटी शो में दिए एक बयान के चलते विवादों में थे। तब तक हमारी बातचीत भी बंद हो चुकी थी।”

‘कॉफी विद करण’ विवाद का नहीं पड़ा असर

Isha Gupta ने कहा कि Hardik Pandya के विवादित बयान वाले ‘कॉफी विद करण’ एपिसोड का उन पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि तब तक उनकी बातचीत बंद हो चुकी थी। “जब वह एपिसोड आया, तब तक तो हमारी बात भी खत्म हो चुकी थी। मैं तब तक मजबूत हो चुकी थी और वैसे भी वे लोग पहले ही बहुत कुछ झेल रहे थे।”

क्यों खत्म हुआ रिश्ता?

Isha Gupta ने बताया कि उनका और Hardik Pandya का रिश्ता इसलिए आगे नहीं बढ़ा क्योंकि दोनों की सोच और लाइफस्टाइल अलग थी। “हम दोनों को जल्दी समझ आ गया था कि हम अलग हैं। मुझे लाइमलाइट से ज्यादा रियल लाइफ और फैमिली पसंद है। हार्दिक को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहूंगी, लेकिन हम दोनों बहुत अलग थे

Exit mobile version