जैकलीन और अवनीत कौर ने सांग ‘मुड़-मुड़’ पर जमकर लगाएं ठुमके, फैन्स बोले फायर है जैकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और अवनीत कौर ने सांग ‘मुड़ मुड़ के’ पर जमकर किया डांस, फैन्स बोले- फायर है वो। देखें अवनीत कौर और जैकी का बेबाक डांस।जैकी वैसे तो आएं दिन कोई ना कोई पोस्ट इंस्टा पर डालती ही रहती है। खारतौर पर उनके विडियो डांस के ही होते है। लेकिन जैकलीन और अवनीत की ये विडियो देखकर लोग कह रहे है उन्हें फायर।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन और टीवी स्टार अवनीत कौर के इस डांस परफॉर्मेंस है लाजवाब। जल्द ही जैकलीन फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी, तो वही टीवी स्टार अवनीत कौर भी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यु करने जा रही है। अवनीत जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म  ‘Tiku Weds Sheru’ में नजर आएंगी।

 

आप भी देखिए सांग मुड़-मुड़ के ना देख का ओरिजिनल विडियो

Exit mobile version