Jailer 2 की रिलीज डेट कंफर्म, रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 12 जून 2026 को होगी रिलीज
सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म Jailer 2 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानें फिल्म की अपडेट्स और शूटिंग से जुड़ी खास बातें।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। सुपरस्टार ने खुद इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जेलर 2’ 12 जून 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है। इसी साल जनवरी में फिल्म के पहले टीजर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की गई थी, जिसमें रजनीकांत का जबरदस्त एक्शन अवतार दर्शकों को काफी प्रभावित कर चुका है।
also read: Shivangi Joshi Viral Dance Video: डेनिम आउटफिट में…
रजनीकांत ने हाल ही में केरल के पलक्कड़ में फिल्म की शूटिंग पूरी की, जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। केरल में शूटिंग के बाद सुपरस्टार चेन्नई लौटे और एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म की।
‘जेलर 2’ को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसका निर्देशन नेल्सन कर रहे हैं, जिन्होंने पहली फिल्म को भी निर्देशित किया था। इस फिल्म में एसजे सूर्या और नंदमूरी बालाकृष्ण जैसे बड़े सितारे भी नजर आ सकते हैं।
पहली फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था और तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर ‘कावाला’ भी खूब हिट हुआ था। ऐसे में फैंस को ‘जेलर 2’ से काफी उम्मीदें हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



