करण जौहर को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में ‘द ट्रेटर्स’ के लिए बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड मिला। जानें
बॉलीवुड फिल्ममेकर और होस्ट करण जौहर ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में अपने रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को होस्ट करने के लिए बेस्ट होस्ट का सम्मान प्राप्त किया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की और फैंस के साथ इस खास पल को साझा किया।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं सिंगापुर में एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में ‘द ट्रेटर्स’ के लिए बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड जीतकर बहुत खुश हूं। मैं माराकेच फिल्म फेस्टिवल में था इसलिए शामिल नहीं हो पाया। मैं इसके लिए एकेडमी को धन्यवाद देना चाहूंगा।”
also read:- ऐश्वर्या राय रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में छाईं, डकोटा…
‘द ट्रेटर्स’ और अन्य विजेताओं की सूची
एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में प्राइम वीडियो की ‘द ट्रेटर्स’ को बेस्ट अडैप्टेशन ऑफ मौजूदा फॉर्मेट का अवॉर्ड भी मिला। वहीं, नेटफ्लिक्स सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ की तान्या छाबड़िया को बेस्ट एडिटिंग का सम्मान प्राप्त हुआ।
इवेंट में सिंगापुर की अभिनेत्री आइवरी चिया को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। चीन ने ‘मुमु’ फिल्म के लिए बेस्ट फीचर फिल्म और ‘स्ट्रेंज टेल्स ऑफ टैंग डायनेस्टी सेकंड टू द वेस्ट’ के लिए बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता।
देशों का प्रदर्शन
इस वर्ष जापान और सिंगापुर ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतते हुए छह-छह अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उसके बाद कोरिया और भारत ने पांच-पांच अवॉर्ड्स जीते। चीन और हांगकांग एसएआर ने चार-चार, जबकि ताइवान ने तीन अवॉर्ड्स जीते। ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और फिलीपींस को दो-दो अवॉर्ड्स, और थाईलैंड को एक अवॉर्ड मिला।
करण जौहर की इस उपलब्धि ने भारतीय टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री के लिए गर्व का पल लाया है। फैंस सोशल मीडिया पर करण जौहर और ‘द ट्रेटर्स’ को बधाई संदेश भेजते नजर आए।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
