King में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी सुहाना खान, पापा शाहरुख दे रहे हैं ट्रेनिंग

King में सुहाना खान करेंगी जबरदस्त एक्शन, शाहरुख खान दे रहे हैं ट्रेनिंग। पापा और बेटी की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी होंगे मुख्य किरदार।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म King की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। खास बात यह है कि सुहाना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी, और इसके लिए खुद शाहरुख खान अपनी बेटी को ट्रेनिंग दे रहे हैं

शाहरुख खान और सुहाना की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी

फिल्म King में पहली बार पापा और बेटी की जोड़ी साथ में नजर आएगी। फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें शाहरुख खान अपने जबरदस्त एक्शन सीन में दिखाई दे रहे हैं। सुहाना खान भी अपने किरदार में एक्शन सीन करती नजर आएंगी और उनके लिए शाहरुख खान खुद ट्रेनिंग का जिम्मा ले रहे हैं।

फराह खान ने बताया प्रशिक्षण का राज

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में दुबई में एक इवेंट के दौरान बताया कि शाहरुख अपनी बेटी को एक्टिंग और एक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। फराह ने वीडियो में कहा, “सुहाना बहुत मेहनती हैं। मैं जानती हूं कि शाहरुख उसे एक्टिंग और एक्शन सीन में ट्रेन कर रहे हैं।”

also read: शाहरुख खान की ‘पठान 2’ हुई कंफर्म, जानें कब शुरू होगी…

सुहाना का बॉलीवुड सफर

सुहाना खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू जोया अख्तर की द आर्चीज से किया था। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा भी नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब King सुहाना का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा।

फिल्म के सितारे और रिलीज़

King में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके एक्शन और स्टार कास्ट की वजह से दर्शकों में काफी उत्साह है।

शाहरुख और सुहाना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और जबरदस्त एक्शन सीन King को अगले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाने वाले हैं।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version