बॉलीवुड फिल्मों के ही-मैन अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे है वन एंड ओनली लेजेंड मेगास्टार धर्मेंद्र की। बॉलीवुड में शायद ही कोई हीरोइन होगी जिसके साथ धर्म जी ने काम ना किया हो, लेकिन उनकी और हेमा मालिनी की जोड़ी को लोगों ने रील और रीयल दोनों में सराहा। इंडिया गॉट टेलेंट के मंच पर धर्मेंद्र ने फिल्म शोले का एक रोमांटिक सीन फिल्माया, लेकिन ये सीन हेमा मालिनी के साथ नहीं बल्कि ये सीन धर्म पाजी ने किरण खेर के साथ फिल्माया। इस सीन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि किरण कुछ इस कदर शरमाई कि उनकी आंखों में लज्जा आ गई। तो देर किस बात की आप भी देखिए शोले फिल्म का ये रोमांटिक सीन एक अलग अंदाज़ में।