जाने क्यों Google Street view नहीं दिखाता Apple के CEO का घर, आप भी हटवा सकते हैं अपनी लोकेशन ?

WhatsApp Image 2022 01 29 at 9.06.40 PM

गूगल के स्ट्रीट व्यू (Google Street View) और एप्पल लुक अराउंड (Apple Look Aroud)के बारे हम सभी जानते हैं या दोनों ही प्लेटफार्म आपको आपके आसपास की किसी भी लोकेशन की हाई क्वालिटी स्ट्रीट लेवल इमेज (High quality street level image)आसानी से दिखाते हैं इन दोनों की ही क्वालिटी ऐसी होती है कि उस लोकेशन की टाइमिंग पर अगर कोई शख्स वहां मौजूद हो तो वह काफी हद तक उसमें आसानी से देखा जा सकता है । ऐसे में इस तरह की फोटो कभी-कभी सुरक्षा के नजरिए से काफी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं जिसके कारण उस फोटो से जुड़े हुए घर या लोकेशन में मौजूद शख्स मुसीबत में भी पड़ सकता है शायद यही वजह है कि इन दोनों ही प्लेटफार्म पर एप्पल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook)के घर की फोटो साफ नहीं दिखाई देती तो क्या यह संभव है कि हर कोई अपनी लोकेशन को गूगल स्ट्रीट व्यू से हटा सके या ब्लर्र कर सकते है ? आइए जानते है… एक बड़ी रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही गूगल स्ट्रीट व्यू ऑल एप्पल लुक अराउंड ने एप्पल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) के घर की फोटो को पूरी तरह से ब्लर कर दिया था, किसी असामाजिक तत्वों द्वारा उनका पीछा होने की आशंका की वजह से दोनों प्लेटफार्म द्वारा ऐसा किया गया। ये दोनों ही प्लेटफार्म किसी को भी इसी तरह अपने घर की फोटो को ब्लर करवाने या हटवाने की सुविधा देते हैं इसका मतलब आप भी चाहें तो इन दोनों ही प्लेटफार्म से अपनी फोटो को ब्लर करवा सकते हैं या हटवा सकते हैं किसी वजह से अगर आपको भी किसी तरह की अनहोनी होने की आशंका है तो आप भी इन दोनों ही कंपनियों के संपर्क में आकर इनके प्लेटफार्म से अपने घर या लोकेशन की फोटो को ब्लर करवा सकते हैं और इसके साथ ही हटवा भी सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको कंपनी से सीधे संपर्क करना होगा आप अपनी कंपनी को कंपनी की ईमेल आईडी (Email ID) पर भेज कर संपर्क कर सकते हैं….

Exit mobile version