Lava ने भारत में ₹999 में दो नए TWS डिवाइस – Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 लॉन्च किए हैं। इन पर 30 दिनों का मनी-बैक ऑफर भी मिलेगा।
भारतीय टेक ब्रांड Lava International Ltd. ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो शानदार डिवाइसेज जोड़े हैं – Probuds Aria 911 TWS और Probuds Wave 921 नेकबैंड। इन दोनों की कीमत सिर्फ ₹999 रखी गई है और खास बात ये है कि कंपनी पहली बार यूजर्स को 30-Day Money Back Challenge का विकल्प भी दे रही है।
30 दिनों का मनी-बैक चैलेंज क्या है?
Lava ने अपने इन नए ऑडियो डिवाइसेज को लेकर इतना भरोसा जताया है कि कंपनी ने एक खास चैलेंज शुरू किया है। अगर यूजर 30 दिन इस्तेमाल के बाद संतुष्ट नहीं होते हैं, तो डिवाइस को वापस कर सकते हैं और उन्हें 100% पैसा रिफंड मिलेगा।
also read:- Google Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च: दमदार कैमरा,…
Probuds Aria 911 TWS – दमदार परफॉर्मेंस सिर्फ ₹999 में
मुख्य फीचर्स: 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स, ट्यून साउंड सॉफ्टवेयर, Environmental Noise Cancellation (ENC), 50ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड, Bluetooth v5.3, IPX6 वाटर रेसिस्टेंट, 35 घंटे की बैटरी लाइफ, सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर 150 मिनट का म्यूजिक कॉम्पैक्ट डिजाइन और हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो के साथ यह डिवाइस गेमिंग और म्यूजिक लवर्स के लिए परफेक्ट है।
Probuds Wave 921 – नेकबैंड स्टाइल में दमदार साउंड
मुख्य फीचर्स: 10mm ड्राइवर्स के साथ डीप बास, क्लियर वोकल्स और ENC सपोर्ट, 50ms लो-लेटेंसी मोड, IPX6 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंस, Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी, डुअल डिवाइस पेयरिंग सपोर्ट, 40 घंटे की बैटरी लाइफ, 10 मिनट चार्ज में 12 घंटे का बैकअप, डुअल-टोन डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ यह नेकबैंड भी बजट कैटेगरी में प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है।
कब और कहां से खरीदें?
इन दोनों डिवाइसेज की कीमत सिर्फ ₹999 रखी गई है और इन्हें ग्राहक 25 अगस्त 2025 से Amazon और Lava e-store से खरीद सकते हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
