धर्म

April 2025 Festival List: ये महत्वपूर्ण व्रत-त्यौहार अप्रैल में होंगे, राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया तक; यहां देखें डेट

April 2025 Festival List: अप्रैल अंग्रेजी कैलेंडर का चौथा महीना होता है। इस माह में हिंदू धर्म के कई बड़े और महत्वपूर्ण व्रत-त्यौहार आते हैं। तो अप्रैल में कौन सा त्यौहार कब मनाया जाएगा, यहां जानिए।

April 2025 Festival List: अप्रैल महीना तीजों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस महीने में हनुमान जयंती, राम नवमी और अक्षय तृतीया जैसे बड़े व्रत-त्यौहार होंगे। वहीं चैत्र नवरात्रि भी अप्रैल में ही समाप्त होगी। बता दें कि अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है। तो आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन सी तारीखें महत्वपूर्ण हैं और किस दिन कौनसा त्यौहार मनाया जाएगा।

अप्रैल 2025 के व्रत-त्यौहारों की लिस्ट

  • विनायक चतुर्थी- 1 अप्रैल 2025
  • राम नवमी- 6 अप्रैल 2025
  • चैत्र नवरात्रि पारण- 7 अप्रैल 2025
  • कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025
  • प्रदोष व्रत- 10 अप्रैल 2025
  • हनुमान जयंती- चैत्र पूर्णिमा- 12 अप्रैल 2025
  • वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
  • विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
  • वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
  • प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
  • मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
  • परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
  • अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025

राम नवमी 2025

राम नवमी भी चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दशरथ और माता कौशल्या के घर राम लला का जन्म इस शुभ तिथि हुआ था। राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। राम नवमी के दिन राम रक्षा स्रोत का अनुष्ठान करने से सुखी व शांत गृहस्थ जीवन, रक्षा और सम्मान प्राप्त होता है।

हनुमान जयंती 2025

हनुमान जयंती इस साल 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। बजरंगबली का जन्मोत्सव हर साल चैत्र पूर्णिमा पर मनाया जाता है। हनुमान जयंती पर बजरंगबली पूजा की जाती है। इस दिन सुंदरकांड पढ़ना भी बहुत महत्वपूर्ण है। भक्तों के सभी दुख हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने से दूर हो जाते हैं। साथ ही उनके हर काम बिना किसी परेशानी के पूरे होते हैं।

अक्षय तृतीया 2025

हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। क्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से धन-दौलत में बरकत होती और तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button