Mahesh Babu in Mirai: फिल्म में भगवान राम का किरदार नहीं निभा रहे महेश बाबू, लीड एक्टर तेजा सज्जा ने दी सफाई

Mahesh Babu in Mirai: तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ में महेश बाबू भगवान राम का किरदार नहीं निभा रहे हैं। लीड एक्टर तेजा सज्जा ने कहा कि राम का अवतार AI तकनीक से बनाया गया है। जानें फिल्म से जुड़ी पूरी खबर।

Mahesh Babu in Mirai: तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ के ट्रेलर के बाद से सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेज़ हो गई थी कि सुपरस्टार Mahesh Babu फिल्म में भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर के अंतिम हिस्से में भगवान राम का दृश्य दिखाई दिया, जिसने फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी। लेकिन अब फिल्म की टीम ने इस बात की पूरी सफाई दी है।

Mahesh Babu मिराय में हैं या नहीं?

‘मिराय’ के ट्रेलर रिलीज होते ही Mahesh Babu के इस पौराणिक किरदार की चर्चा हर तरफ होने लगी। इससे पहले भी महेश बाबू को लेकर ऐसी अफवाहें सामने आई थीं, जैसे फिल्म ‘कल्कि’ में भगवान कृष्ण का रोल निभाना या भांजे अशोक गल्ला की फिल्म ‘देवकीनंदन वासुदेव’ में कैमियो करना। परंतु यह सभी खबरें झूठी साबित हुईं।

also read:- Yeh Mera Husn Song: ‘बागी 4’ का नया सिजलिंग सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज, हरनाज संधू के डांस मूव्स…

फिल्म टीम का बयान

‘मिराय’ के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने प्रमोशन के दौरान साफ कहा, “फिल्म में भगवान राम का अवतार Mahesh Babu नहीं हैं। वह किरदार पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है।” इस बयान के बाद महेश बाबू को लेकर अफवाहों का खात्मा हो गया, लेकिन AI के उपयोग को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

फिल्म के निर्देशक और कास्ट

‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक घट्टमनेनी ने किया है। इस फिल्म में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मांचू मनोज विलेन के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version