नेहल चुदास्मा ने अमाल मलिक पर लगाए गंभीर आरोप, बिग बॉस 19 में मची सनसनी; सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

नेहल चुदास्मा ने बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नेहल की आलोचना की। जानिए पूरी खबर और सोशल मीडिया रिएक्शन।

बिग बॉस 19 के गुरुवार के एपिसोड में एक बड़ा विवाद देखने को मिला जब कंटेस्टेंट नेहल चुदास्मा ने साथी कंटेस्टेंट और सिंगर अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद नेहल को रोते हुए देखा गया, वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नेहल की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें शर्मनाक बताया।

कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ विवाद

गुरुवार के एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर के अंदर काफी तनाव और झगड़ा देखने को मिला। टास्क के बीच बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच नेहल चुदास्मा अमाल मलिक पर आरोप लगाती नजर आईं कि उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ। इस घटना के बाद नेहल काफी भावुक हो गईं और बेइंतहा रोती हुई नजर आईं।

also read:- ट्रेन से कूदकर घायल हुईं करिश्मा शर्मा, एक्ट्रेस ने…

अमाल मलिक ने किया इनकार, मांगी माफी

टास्क खत्म होने के बाद अमाल ने बार-बार सफाई दी कि उन्होंने नेहल को गलत तरीके से नहीं छुआ। वह अपने भावुक अंदाज में यह बात कई घरवालों के सामने भी कह चुके थे। अमाल ने नेहल से माफी भी मांगी और समझाने की कोशिश की कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। घर के कई कंटेस्टेंट अमाल के समर्थन में थे।

नेहल चुदास्मा के आरोपों पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

सोशल मीडिया पर नेहल के आरोपों को लेकर यूजर्स ने तीखी नाराजगी जताई। कई लोगों ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि अमाल ने नेहल को कोई गलत व्यवहार नहीं किया। एक यूजर ने लिखा, “अमाल ने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी नेहल ने बदतमीजी का आरोप लगा दिया और माफी भी ले ली। ये वुमेन और विक्टिम कार्ड खेलने की चाल है।” दूसरे यूजर ने कहा, “नेहल ने खुद अमाल के ऊपर बैठ कर खेला, फिर आरोप लगाना शर्म की बात है।”

कई लोगों ने इस विवाद को खेल की भावना के खिलाफ बताते हुए कहा कि जेंडर कार्ड या विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल खेल में नहीं होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “यह बस एक खेल है, इसे खेल की तरह ही खेलना चाहिए।”

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version