ट्रेंडिंग

Whastapp कम्युनिटी का आया नया फीचर, कंपनी लागू करेगी नए नियम

वॉट्सऐप नया फीचर लॉन्च करेगी, जिसे वॉट्सएप कम्यूनिटी फीचर नाम दिया गया है। यह फीचर ग्रुप एडमिन को वॉट्सऐप ग्रुप को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा पावर देगा। वॉट्सऐप बीटा ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर मौजूदा वक्त में iOS और एंड्राइड के लिए वॉट्सऐप बीटा अपडेट नहीं जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉटसऐप कम्यूनिटी फीचर अंडर डेवलपमेंट है। जिसे जल्द बीटा अपडेट के लिए जारी किया जाएगा।

क्या है WhatsApp Community

वॉट्सऐप कम्यूनिटी फीचर एक प्राइवेट स्पेस होगा। जहां ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल्स मौजूद रहेंगे। जिससे ग्रुप एडमिन अपने वॉट्सऐप को ज्यादा बेहतर तरीक से हैंडल कर पाएगा। दरअसल वॉट्सऐप कम्यूनिटी फीचर कई ग्रुप्स का एक ग्रुप चैट होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो यह कई सारे वॉट्सऐप ग्रुप को आपस में कनेक्ट करके एक ग्रुप बनाया जाएगा।

वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन ग्रुप का नाम और कम्यूनिटी डिस्क्रिप्शन टाइप करके ज्यादा से ज्यादा 10 ग्रुप को आपस में लिंक कर पाएंगे। मतलब वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन के पास अपने ग्रुप को दूसरे ग्रुप्स के साथ लिंक करने की पावर होगी और ग्रुप ऐड्मिन्स को एक ऐसा टूल दिया जाएगा जिससे वो अपने ग्रुप्स को और बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। रिपोर्ट की मानें, तो वॉट्सऐप की तरफ से जल्द ही iOS यूजर के लिए भी अपडेट जारी किया जा सकता है। जिससे यूजर्स जान पाएंगे कि ग्रुप कॉल पर कौन बोल रहा है। साथ ही वॉट्सऐप की तरफ से वेवफॉर्म पर काम किया जा रहा है, जिससे यूजर्स स्पीकर की पहचान कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks