‘वैंपायर डायरीज’ फेम नीना दोब्रेव ने सगाई तोड़ी। एक्ट्रेस ने 5 साल बाद बॉयफ्रेंड शॉन व्हाइट से आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया।
हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीना दोब्रेव, जो टीवी शो ‘The Vampire Diaries’ में एलना गिल्बर्ट के किरदार से दुनियाभर में मशहूर हुईं, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नीना ने पांच साल पुराने रिलेशनशिप और एक साल की सगाई के बाद अपने मंगेतर शॉन व्हाइट से अलग होने का फैसला लिया है।
आपसी सहमति से लिया ब्रेकअप का फैसला
सूत्रों के अनुसार नीना दोब्रेव और शॉन का ब्रेकअप दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। दोनों ने एक-दूसरे को सम्मानपूर्वक स्पेस देने का निर्णय लिया है। 2024 में सगाई के बाद, फैंस को उम्मीद थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। लेकिन अब अफसोस के साथ यह रिश्ता अपने अंजाम तक पहुँच गया है।
also read:- तमन्ना भाटिया ब्रेकअप के बाद कर रही हैं खुद पर काम,…
अफवाहें पहले ही होने लगी थीं तेज
ब्रेकअप से पहले नीना दोब्रेव और शॉन के बीच दूरी की खबरें मीडिया में आने लगी थीं। नीना को 7 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिना अपनी 5 कैरेट की एंगेजमेंट रिंग के देखा गया। उन्होंने अपनी सगाई की इंस्टाग्राम पोस्ट को भी अनपिन कर दिया था, जो पहले उनके प्रोफाइल पर टॉप पर रहती थी। इन संकेतों ने फैंस को यह अंदेशा दे दिया था कि कुछ तो गड़बड़ है।
2019 में शुरू हुई थी लव स्टोरी
नीना और शॉन की पहली मुलाकात 2012 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी, लेकिन दोनों करीब साल 2019 में फिर से मिले और रिलेशनशिप की शुरुआत हुई।
2020 में उन्होंने अपना रिश्ता पब्लिक किया और फिर साल 2024 में सगाई कर ली। दोनों ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें भी शेयर की थीं और कई वेकेशन की झलकियाँ भी दी थीं।
करियर में भी एक्टिव हैं नीना दोब्रेव
पर्सनल लाइफ से इतर अगर नीना के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वह अब भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं।
वह विन डीजल के साथ फिल्म ‘xXx: Return of Xander Cage’ में नजर आ चुकी हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी थीं।
2024 में, नीना ने एक फिल्म ‘Reunion’ में भी काम किया है, जो फैंस के बीच चर्चा में रही।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
