रूस द्वारा तीन दिशा से एयरस्ट्राइक में यूक्रेन के नौ नागरिकों की मौत, NATO करेगा जवाबी कार्रवाई

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे तनाव के बाद आज गुरुवार सुबह रूस ने 8:30 यूक्रेन पर हमला बोला इस मिसाइल हमले में यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो गई वहीं रूस की फौज यूक्रेन के कई इलाकों तक घुस चुकी है और कई पैराट्रूपर्स कमांडो यूक्रेन की मिलिट्री इंस्टॉलेशंस पर भी उतारे गए।
वहीं दूसरी ओर यू प्रेम का दावा है कि उसने अमेरिका के 5 और उसी फाइटर जेट्स और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया बताया जा रहा है कि इस विवाद में यूक्रेन के कई घरों पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है और यूक्रेन के बड़े शहरों में लक सिलसिलेवार धमाके दिखाई दे रहे हैं इसी बीच रूस ने बेलारूस बॉर्डर से भी यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और अब तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है वहीं दूसरी ओर NATO भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
इस सबके बीच हैरानी की बात तो यह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जहां हमले के बाद स्वीकार कर रहे हैं वहीं उनकी सेना ने कहा है कि उसने अभी तक रुकने पर कोई हमला नहीं किया।
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नेशनल टीवी पर आकर इस हमले का ऐलान किया था और अपने धमकाने वाले अंदाज में बोला कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी दूसरे देश ने दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा हो सकता है उनका सीधा इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सज (NATO Forces) की तरह ही माना जा रहा है इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में लगभग 12 धमाके हुए और राजधानी की पर मिसाइल अटैक किया गया वहां एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों के रेस्क्यू मिशन को भी रुकना पड़ा जहां यूक्रेन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को खतरे के अलर्ट के चलते वापस दिल्ली लौटा दिया गया।

Exit mobile version