नया रिएलिटी शो ‘Pati Patni Aur Panga’ को मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे, इन 7 जोड़ियों के रिश्ते की होगी असली परीक्षा

मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगे कलर्स टीवी का नया शो ‘Pati Patni Aur Panga’। जानिए कौन-कौन सी सेलिब्रिटी जोड़ियां आएंगी नजर और क्या है शो का फॉर्मेट

Show Pati Patni Aur Panga Hosted By Munawar:  कलर्स टीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया और दिलचस्प रिएलिटी शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है ‘Pati Patni Aur Panga: जोड़ियों का रिएलिटी चेक’। इस शो को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगे। शो में टीवी और फिल्मी दुनिया की चर्चित जोड़ियां नजर आएंगी, जो मजेदार टास्क और गेम्स के जरिए अपने रिश्ते की सच्चाई और मजबूती को परखेंगी।

कौन-कौन होंगे शो का हिस्सा?

सोशल मीडिया हैंडल ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार, इस Pati Patni Aur Panga शो में कुल 7 रियल लाइफ सेलिब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं:

Pati Patni Aur Panga शो का फॉर्मेट क्या होगा?

‘Pati Patni Aur Panga’ का फॉर्मेट रिलेशनशिप बेस्ड रिएलिटी कंटेस्ट का होगा, जिसमें हर एपिसोड में कपल्स को अलग-अलग टास्क और चैलेंज दिए जाएंगे। इनसे उनकी टीम वर्क, समझदारी, केमिस्ट्री और भरोसे की परीक्षा ली जाएगी। दर्शकों को हर एपिसोड में देखने को मिलेंगे – हल्के-फुल्के झगड़े, प्यारे रोमांटिक पल और ढेर सारी हंसी-मजाक।

कब ऑन एयर होगा शो?

इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की जगह लेगा। जल्द ही इसका प्रोमो टीवी और सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा। शो की ऑफिशियल ऑन एयर डेट और टाइमिंग की घोषणा भी जल्द की जाएगी।

क्या है शो का उद्देश्य?

‘Pati Patni Aur Panga’ का उद्देश्य सेलिब्रिटी कपल्स के रियल और अनकट रिश्ते को दर्शकों तक पहुंचाना है। सोशल मीडिया पर दिखने वाले परफेक्ट रिश्तों के पीछे की सच्चाई, उनकी आपसी बॉन्डिंग और संघर्ष इस शो के जरिए देखने को मिलेगा

Exit mobile version