Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष कब शुरू होगा? प्रमुख तिथियां नोट करें

Pitru Paksha 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में श्राद्ध बहुत महत्वपूर्ण है। श्राद्ध पितृ पक्ष में पड़ते हैं। इस समय पितृ धरती पर आते हैं और अपने परिवार को सुख-समृद्धि देते हैं। साल 2025 में श्राद्ध कब से शुरू होगा और प्रमुथ तिथियां यहां पढ़ें।

Pitru Paksha 2025 Date: पितृ पक्ष को महालय या श्राद्ध भी कहते हैं। इस दौरान पूर्वजों को पूजा जाता है। भाद्रपद मास की पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक पितृ पक्ष मनाया जाता है। साल 2025 में पितृपक्ष कब से शुरू होगा और कब पड़ेगा, पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याग किया जाता है और उनका पिंडदान और तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान हमारे पितृ धरती पर आते हैं और परिवार के लोग उनका पिंड दान और धर्म-कर्म करते हैं और उनका भोग निकाला जाता है। इस दौरान पितृ प्रसन्न होकर परिवार को आशीर्वाद देते हैं (More Dharm News)

पितृ पक्ष 2025 में शुरू होगा (Pitru Paksha 2025 Kab Se Shuru)

Pitru Paksha 2025: साल 2025 में पितृ पक्ष की शुरूआत 7 सितंबर से होगी, वहीं पितृ पक्ष समाप्त 21 सितंबर 2025 को होंगे. पितृरों की तिथि के अनुसार पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है.

Exit mobile version