राज्य

PM मोदी ने वोट डालने वालों से पहली बार की BJP को वोट देने की अपील

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल फुक चुका है. इसके साथ ही इन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल सक्रिय हो गए हैं. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है, जुबानी जंग छिड़ी हुई और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला चल निकला है. बात अगर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी तो बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

 UP Election: BSP ने जारी की 61 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

उत्त्तर प्रदेश में BJP की सरकार के लिए समर्थन देने की अपील की

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वोट डालने जाने वाले मतदाताओं से उत्त्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए समर्थन देने की अपील की है ताकि उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के केवल उन्हीं जिले के लोगों को संबोधित किया गया, जहां प्रथम चरण में चुनाव होने हैं.

 ऐसा पावरबैंक जिससे चल सकेंगे टीवी और वाशिंग मशीन

उत्तर प्रदेश अपनी प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में काम

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है. योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारी योजनाओं का सभी लाभ अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचे. राज्य की पिछली सरकार में बागपत में गरीबों के लिए मात्र 800 घर बनाए गए थे और योगी शासन में उसी जिले में इनकी संख्या बढ़कर 33,000 हो गई है. PM ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा पांच साल पहले, उत्तर प्रदेश में ‘दबंग’ और ‘दंगई’ थी.

Related Articles

Back to top button