मनोरंजन

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही इन सितारों के करियर संवरा

बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले ही तेजस्वी प्रकाश को कलर्स के फेमस शो नागिन में मुख्य भूमिका मिल गई है। वही निशांत भट्ट को भी काम मिलने की खबर सामने आई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट को बिग बॉस से बाहर आते ही काम मिला हो। इससे पहले भी शहनाज गिल, हि‍ना खान, रूबीना दिलाइक, आसिम रियाज, राहुल वैद्य और भी कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें घर से बाहर निकलने पर इंडस्ट्री में अच्छे रोल्स ऑफर हुए हैं। यही नहीं सनी लियोनी, नोरा फतेही एली, अब्राहम जैसे कुछ सितारों को तो बिग बॉस के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काम मिला और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपना नाम इंडस्ट्री में बनाया।

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उन सितारों के करियर को मिला बूस्ट

बिग बॉस 15 के दो सितारों के हाथ बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिग बॉस से बाहर आते ही इन सितारों के करियर को तेजी मिलेगी। तेजस्वी प्रकाश और निशान भट्ट वे कलाकार हैं जिन्हें बिग बॉस फिनाले से पहले ही अच्छे ऑफर्स मिल चूके हैं। यूँ तो इन कलाकारों ने बिग बॉस के घर में रहते हुए दर्शको के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं। हम बताते हैं उन कलाकारों के बारे में जिनके पास बिग बॉस के बाद काम की झड़ी लग गयी।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने से पहले ही तेजस्वी प्रकाश को कलर्स चैनल के फेमस शो नागिन मे लीड रोल के लिए चुन लिया गया है। यूं तो तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है फिर भी कलर्स के इतने बड़े शो में लीड रोल पाना उनके लिए बहुत मायने रखता है। एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी एकता कपूर के साथ बहुत लंबे समय से काम करना चाहती थी। बिग बॉस के जरिये मिले इतने बड़े ऑफर से वे बहुत खुश हैं।

निशांत भट्ट

खबरों की मानें तो निशांत भट्ट को भी काम मिल चुका है। हालांकि अभी तक उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

सनी लियोनी

सनी लियोनी आज बॉलीवुड में एक जाना माना चेहरा है। लेकिन बिग बॉस सीज़न फाइव में आने से पहले शायद ही कोई उन्हें भारत में जानता हो। उन्हें बिग बॉस के दौरान ही महेश भट्ट ने अपनी फ़िल्म के लिए चुन लिया था। बिग बॉस खत्म होने के बाद बॉलीवुड में सनी लियोनी के लिए काम की जैसे झड़ी ही लग गयी। उन्होंने कई फिल्मों में काम करने के साथ साथ कई फेमस आइटम सांग्स भी किए।

नोरा फतेही

दिलबर दिलबर, हाय गर्मी जैसे सॉन्ग्स में सिजलिंग परफॉरमेंस -देने वाली नोरा फतेही भी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई थी। बिग बॉस खत्म होने के साथ ही नोरा ने अपने धमाकेदार डांस के जरिए फ़िल्म में कई आइटम सॉन्ग दिए। आज वे अपनी डांस के जरिए लोगों के दिलों पर राज़ करती है।

शहनाज गिल

भला शहनाज गिल के नाम से आज कौन नहीं परिचित है। बिग बॉस 13 में पंजाब से आई इस कंटेस्टेंट ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली थी। बिग बॉस से बाहर निकलते ही जहाँ शहनाज बादशाह के साथ एक गाने में नजर आईं वही एक पंजाबी मूवी हौसला रख में दिलजीत दोसांज के साथ लीड रोल में भी काम करने को मिला। आज शहनाज के पास काम की कमी नहीं है।

हि‍ना खान

यूं तो हिना खान बिग बॉस में आने से पहले एक जाना माना चेहरा थीं। लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी इमेज बदलने के साथ साथ उन्हें डिफरेंट रोल्‍स भी ऑफर हुए। अपनी सीधी शादी इमेज को तोड़ते हुए उन्होंने ग्लैमरस इमेज बनाई। हिना खान बिग बॉस के बाद कोमोलिका बनकर टीवी पर लौटी।  उन्होंने जल्‍द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया था। बीते कुछ समय में हिना खान कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई है।

आसिम रियाज

आसिम रियाज भी बिग बॉस तेरा की ट्राफी हासिल नहीं कर पाए थे। हालांकि शो से बाहर आते ही रियाज़ को जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम करने का मौका मिला। उसके बाद हिमांशी खुराना के साथ भी एक म्यूजिक एल्बम मैं वे नजर आए।

 

Related Articles

Back to top button