पीएम मोदी आज दो नई रेलवे लाइन करेंगे देश को समर्पित, ठाणे और दिवा को जोड़ेगी ये रेलवे लाइन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (PM Modi) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महाराष्ट्र के ठाणे और दिवा (Thane and Deeva)को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को देश को समर्पित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा गुरुवार को मिली इस जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं, इसके बाद इस शुभ अवसर पर उनका संबोधन भी होना है। पीएमओ (PMO) द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि मोदी जी 18 फरवरी को शाम 4:30 बजे ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जारी किए गए इस बयान के मद्देनजर ‘कल्याण’ मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन माना गया है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला अधिकतर यातायात मुख्यता कल्याण से जुड़ता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CMTM) की ओर जाता है इस तरह कल्याण और सीएमटीएम (CMTM) के बीच चार रेल मार्गो में से मुख्य दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों और दो ट्रैक फास्ट लोकल ट्रेन, मेल एक्सप्रेस और माल गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे इसके अलावा उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग अलग करने के लिए 2 अतिरिक्त लाइनों की भी योजना बनाई गई थी।
आपको बता दें कि ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली यह दो अतिरिक्त रेल लाइन में लगभग 620 करोड रुपए की लागत से बनाई गई हैं जिसमें 1.4 किमी लंबा रेलवे फ्लाईओवर, 3 मुख्य पुल और 21 छोटे पुल भी शामिल है। यह लाइने मुंबई में उपनगरी रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में आ रही रुकावट को काफी हद तक दूर कर पाने में सक्षम होंगे, इसके साथ ही शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनों को भी चलाया जा सकेगा।

Exit mobile version