CM Bhagwant Mann की पंजाब के किसानों से खास अपील..

CM Bhagwant Mann Latest News:

CM Bhagwant Mann ने किसानों से जारी की विशेष अपील. दरअसल, CM Bhagwant Mann ने आज वन विभाग में एक अहम बैठक की और बैठक की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की.

CM Bhagwant Mann ने लिखा, ”आज वन विभाग ने पंजाब में पर्यावरण प्रबंधन और अधिक पेड़ लगाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि हर किसान को कम से कम 4 पेड़ लगाने चाहिए” उनके खेतों में पेड़ लगाए जाएं ताकि हरियावल लहर कायम रहे… किसान वीरों से मेरी भी यही अपील है…”

 

Exit mobile version