छोटा हो या फिर बड़ा पर्दा कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब तक लोगों को खूब हंसाया है। पर अब लगता है कि वो म्यूजिक की दुनिया में भी हाथ आजमाना चाहते हैं। लोहड़ी के अवसर पर सिंगर मीका सिंह के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में जिस तरह से वह म्यूजिक ड्रम पर हाथ आजमाते हुए बड़ी ही मस्ती से थिरकते नजर आए। उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जल्द म्यूजिक की दुनिया में भी कदम रख सकते हैं! बहरहाल यह तो बाद की बात है।
बतादें कि यह नजारा दरअसल उस वक्त नजर आया जब कपिल ने लोहड़ी के अवसर पर अपने घर पर ही इस त्योहर का आयोजन किया। जिसमे उनके परिवार वालों के अलावा सिंगर मीका सिंह और छोटे पर्दे पर आने वाला कॉमेडी शो के को कास्ट मेंबर राजीव ठाकुर भी शामिल हुए।
Punjabi boys @MikaSingh and @KapilSharmaK9 celebrated Lohri in style.. It being the first Lohri of Kapil Sharma’s son Trishaan and also his mother’s birthday! A night of music and party in full Punjabi fashion! pic.twitter.com/CneweGahyD
— kiNg Mika SiNgh Fc (@MikaSinghFansC1) January 14, 2022
पंजाबी ब्वॉयज ने इस अंदाज में बनाई लोहड़ी
मीका सिंह ने वीडियो को शेयर करते कैप्शन डाला है कि कुछ इस अंदाज में पंजाबी ब्वॉयज ने लोहड़ी को सेलिब्रेट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीका सिंह जहां लोहड़ी के इस खास मौके पर ड्रम बजा रहे हैं वहीं कपिल शर्मा अपने बेटे त्रिशान और बेटी अनायरा के साथ डांस भी करते दिखे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जुगलबंदी दिखाते नजर आए पंजाबी ब्वॉयज
कपिल और मीका सिंह ड्रम्स पर अपनी जुगलबंदी दिखाते नजर आए। बतादे कि यह कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान की पहली लोहड़ी है। वीडियो में कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ त्रिशान को डांस करवाती नज़र आ रही हैं और इस दौरान मीका ड्रम्स बजाते दिख रहे हैं।
वीडियो के आखिर में मीका को कपिल और उनकी मां जनक रानी के साथ देखा जा सकता है। इस अवसर पर कपील की मां का भी बर्थडे सेलीब्रेट किया गया। कपिल के बेटे त्रिशान का जन्म पिछले साल फरवरी में हुआ था इसके ठीक चार महीने बाद फादर्स डे के अवसर पर कॉमेडियन ने अपने बेटे का चेहरा दुनिया को दिखाया था।