AAP सांसद राघव चड्ढा ने हाईवे टोल वसूली को “संगठित लूट” बताया, टोल जाम और उच्च शुल्क पर जताई चिंता, संसद में उठाए अन्य मुद्दे।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को संसद में हाईवे टोल वसूली को “संगठित लूट” करार दिया। उन्होंने कहा कि टोल की अव्यवस्था, बढ़ते शुल्क और लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम आम जनता के लिए असहनीय बोझ बन चुके हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि टोल प्लाजाओं पर लगातार भीड़, कुप्रबंधन और मुनाफाखोरी की वजह से सड़क यात्रा एक चुनौतीपूर्ण और महंगी प्रक्रिया बन गई है। “भारतीय नागरिक पहले से ही वाहन पर GST, रोड टैक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस चुकाते हैं, ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी और VAT देना पड़ता है। इसके बाद भी टोल देना पड़ता है, जो नागरिकों के लिए असहनीय हो गया है,” उन्होंने कहा।
खराब सड़कें बढ़ा रही हैं परेशानी
सांसद राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि कई राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब गुणवत्ता जैसे जल निकासी की कमी, लेन मार्किंग का अभाव, अपर्याप्त रोशनी और सुरक्षा ढांचे की कमी से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने केरल और जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि जिन सड़कों का रखरखाव मानकों के अनुसार नहीं होता, उन पर टोल वसूल नहीं किया जा सकता।
टोल जाम और छिपी लागत
राघव चड्ढा ने बताया कि टोल प्लाजाओं पर लेन बंद रहने और कुप्रबंधन की वजह से होने वाले जाम से ईंधन की बर्बादी, समय की हानि और मानसिक तनाव जैसी छिपी लागतें बढ़ रही हैं। उन्होंने मांग की कि यदि किसी टोल प्लाजा पर वाहन 5 मिनट से अधिक समय जाम में फंसे हों, तो उन्हें स्वतः मुफ्त निकास मिलना चाहिए।
निर्माण लागत वसूल होने के बाद भी टोल जारी
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर सड़क निर्माण की पूरी लागत वसूल हो जाने के बावजूद टोल वसूली जारी रहती है। उन्होंने इसे “वैध रूप से की जा रही लूट” करार देते हुए इसे रोकने की सख्त आवश्यकता बताई।
संसद में उठे अन्य मुद्दे
सपा के जावेद अली खान ने उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। वहीं बीजद के मुजीबुल्ला खान ने ओडिशा में मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई, जबकि भाजपा के मनन कुमार मिश्रा ने गोरखपुर-गोपालगंज-छपरा रेल लाइन के डबल ट्रैकिंग की जरूरत पर बल दिया।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
