सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को दी 653 करोड़ की सौगात, सिरोही से किया ‘ग्राम उत्थान शिविर-2026’ का शुभारंभ

सीएम भजनलाल शर्मा ने सिरोही में किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और ग्राम उत्थान शिविर-2026 का शुभारंभ किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सिरोही जिले के दौरे के दौरान प्रदेशवासियों को कई बड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे 653 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘ग्राम उत्थान शिविर-2026’ की भी औपचारिक शुरुआत की।

कार्यक्रम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और प्रत्येक किसान, युवा और महिला सशक्त बने।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से किसानों को राहत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रिमोट के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में भी सहायता राशि भेजी गई। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर रोक लगती है और पात्र लोगों तक लाभ समय पर पहुंचता है।

also read:- राजस्थान के 2,839 गिरदावर सर्किलों में लगेंगे ग्राम…

भ्रष्टाचार पर सख्त रुख, कांग्रेस पर निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 2019 की भर्ती परीक्षा में ओएमआर शीट से जुड़े कथित घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि जांच की आंच पूर्व मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंच चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

विपक्ष पर तंज, विकास दिखाने का दावा

विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी को राजस्थान में हो रहा विकास दिखाई नहीं दे रहा है तो सरकार उनके लिए आंखों की जांच शिविर लगाने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सिरोही में भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सिरोही आगमन पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पारंपरिक साफा पहनाकर तलवार और ढाल भेंट की गई। इस कार्यक्रम में जालोर, पाली और सिरोही जिलों से बड़ी संख्या में नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version