ट्रेंडिंग

राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर के लोग ख़ुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन…

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन पर लिखी किताब (आत्मकथा) का चेन्नई में विमोचन किया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला उपस्थित रहे. कांग्रेस ने राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ख़ुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन UP, गुजरात के नौकरशाह उन पर शासन करते हैं। पंजाब में उन्होंने एकतरफा पंजाब से 100 किमी ज़मीन छीनकर BSF को दे दी। हमारी दृष्टि विविधता में एकता है, और उनकी दृष्टि अनुरूपता के माध्यम से एकता.

चेन्नई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार पर भी तंज करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं और तमिलनाडु के लोगों पर कोई और विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें समझ में नहीं आता कि तमिलनाडु केवल 2 शब्द नहीं बल्कि 3,000 साल है। वह राज्य और हमारे देश का अपमान करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने पिछले कई दिनों से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने और विस्तृत निकासी योजना को पीड़ित परिवारों से साझा करने की अपील की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और अपनों के इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.  किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए. भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए. हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.

इस मसले पर सोमवार को प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जय शंकर से अपील करते हुए कहा, यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं. इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है , भगवान के लिए, वह करिए. पूरा देश इन छात्र-छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है. आपसे आग्रह है कि कैसे भी, सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे.

Related Articles

Back to top button