कई सेलेब्स ने टीवी के जरिए स्वयंवर कर अपने जीवनसाथी की तलाश की है। सिंगर मीका सिंह का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाला है। जल्द नेशनल टीवी पर सिंगर भी अपना स्वयंवर रचाने वाले हैं। पहले जैसे ही यह भी स्वयंवर एक रियलिटी शो होगा। आने वाले कुछ महीनों में इसको टेलिकास्ट करने की प्लानिंग की जा रही है।
शो में मीका शादी नहीं सिर्फ सगाई ही करेंगे। वह अपने रिश्ते को इसके बाद ही आगे बढ़ाएंगे। मीका इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। पूरे देश से शो में शामिल होने के लिए कंटेस्टेंट आएंगे। किस चैनल पर शो को टेलिकास्ट किया जाएगा इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
नेशनल टीवी पर स्वयंवर आयोजित करने वाले मीका सिंह पहले सेलेब्स नहीं हैं। इस तरह के रियलिटी शो नेशनल टीवी पर इससे पहले भी आयोजित किए जा चुके हैं। टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, राखी सावंत व मल्लिका शेरावत ने भी इसके पहले स्वयंवर के जरिए अपने पार्टनर चुने थे। शो के पार्टनर्स से तीनों ने ही शादी नहीं की।
रियलिटी शो के जरिए राहुल महाजन ने 25 वर्षीय बंगाली मॉडल डिंपी गांगुली को अपना पार्टनर चुना था। डिंपी संग उन्होंने सात फेरे भी लिए थे। 2010 में राहुल की मुलाकात एक्ट्रेस से उनके शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ में हुई थी।