Rajsathan News: एजुकेशन प्री-समिट 6 नवंबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शिरकत

Rajsathan News: शिक्षा के नवाचार एवं निवेश पर होगा गहन मंथन

Rajsathan News: राइजिंग राजस्थान से पूर्व उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं उद्यमिता विभाग तथा खेल एवं युवा मामलात के संयुक्त तत्वावधान में 6 नवंबर एजुकेशन प्री-समिट 2024 का आयोजन होगा। होटल इंटरकॉन्टिनेंटल, टोंक रोड, जयपुर में होने वाले इस शिक्षा सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे तथा उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा, श्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा मामले एवं खेल, कौशल, योजना एवं उद्यमिता विभाग और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर भी शिरकत करेंगे।
समिट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, डिजिटल तकनीकों का उपयोग, और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा करना है। प्री-समिट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इससे पहले स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल, श्री नीरज के. पवन, शासन सचिव खेल एवं युवा मामले विभाग, डॉ.आरुषी ए. मलिक शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, श्री अविचल चतुर्वेदी, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा परिषद सहित विभाग के उच्चाधिकारियों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in
Exit mobile version