Realme Narzo 80 Lite 4G भारत में लॉन्च: 6,599 रुपये में दमदार बैटरी, 20 घंटे YouTube प्लेबैक

Realme Narzo 80 Lite 4G भारत में लॉन्च, 6,300mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और बजट प्राइस में दमदार फीचर्स के साथ। फ्लैश सेल में पाएं 6,599 रुपये में।

Realme ने भारत में नया Realme Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह पिछले महीने आए Narzo 80 Lite 5G का किफायती 4G वर्जन है। इस फोन में 6,300mAh की बड़ी बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और मिलिट्री ग्रेड शॉक प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7,299 रुपये रखी गई है, लेकिन 700 रुपये के ऑफर के बाद यह कीमत 6,599 रुपये तक आ जाती है।

Realme Narzo 80 Lite 4G के मुख्य फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 80 Lite 4G की शुरुआती कीमत 7,299 रुपये (4GB+64GB वेरिएंट) है, जबकि 6GB+128GB मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है। फ्लैश सेल के दौरान 700 रुपये का वाउचर मिलने पर कीमत क्रमशः 6,599 और 7,599 रुपये हो जाएगी। फोन दो कलर ऑप्शन – ओब्सीडियन ब्लैक और बीच गोल्ड में उपलब्ध होगा। पहली फ्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जबकि ओपन सेल 31 जुलाई से होगी।

also read:- IOS 26 Beta 4 Update: एप्पल ने पेश किया नया बीटा, लेकिन…

यूजर्स को क्या मिलेगा?

Realme Narzo 80 Lite 4G में बड़ी बैटरी होने की वजह से यूजर्स को लंबा बैकअप मिलेगा। कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर फोन लगभग 20.7 घंटे YouTube और 19 घंटे Instagram चला सकता है। साथ ही, फोन की IP54 रेटिंग और ArmorShell प्रोटेक्शन इसे रोज़ाना की धूल और पानी से बचाएगी।

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version