शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर रेखा ने डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरा। माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर और विद्या बालन भी उनके डांस को देखकर हैरान रह गईं। देखें इस खास मौके की सारी खास बातें।
Shabana Azmi Birthday Bash 2025: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां एक छत के नीचे नजर आईं, लेकिन पूरी महफिल में जिसने सबका ध्यान खींचा, वो थीं रेखा।
रेखा ने न सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक से सबको हैरान किया, बल्कि डांस फ्लोर पर अपने एनर्जेटिक मूव्स से भी माहौल गर्मा दिया। इस पार्टी में उनके साथ डांस करती नजर आईं माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर, और विद्या बालन — लेकिन रेखा की एनर्जी और एक्सप्रेशन के सामने सब फीकी लग रही थीं।
शबाना आजमी 75वां जन्मदिन पर डांस फ्लोर पर रेखा का जलवा
रेखा और बाकी अदाकाराएं फिल्म परिणीता के सुपरहिट गाने “कैसी पहेली ज़िंदगानी” पर थिरकती नजर आईं। हालांकि, रेखा की ग्रेस और जोश ने पूरी ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनीष मल्होत्रा ने इस खास डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रेखा का व्हाइट लुक बना स्टाइल स्टेटमेंट
रेखा ने इस खास मौके पर व्हाइट कलर की विंटेज थीम में एंट्री की। उन्होंने एक एलिगेंट लॉन्ग कोट, पगड़ी-स्टाइल हेडगियर, बड़े सनग्लासेस और गोल्ड ज्वेलरी पहन रखी थी जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी स्टाइल और क्लास आज भी बेमिसाल है।
also read:- आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी बनीं ‘बैड्स…
बाकी सितारों का भी दिखा जलवा
विद्या बालन ग्रे टेक्सचर्ड गाउन में बेहद रॉयल लग रही थीं।
माधुरी दीक्षित ने रेड ड्रेस में चार्म बिखेरा, जो उनके आइकॉनिक अंदाज़ से मेल खा रहा था।
उर्मिला मातोंडकर गोल्डन-ब्लैक कॉम्बिनेशन में बेहद स्टनिंग दिखीं।
और खुद बर्थडे गर्ल शबाना आजमी ने मैरून आउटफिट और रेड बॉर्डर के साथ रॉयल लुक कैरी किया, जिसे उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज़ और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया था।
सोशल मीडिया पर छाया बर्थडे बैश
रेखा और बॉलीवुड की इन “ओजी क्वीन्स” का डांस वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फैन्स और सेलेब्स दोनों ने इस पर जमकर कमेंट्स किए और इसे “इवेंट ऑफ द ईयर” बताया।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
