बिग बाॅस सीजन 14 की सबसे पाॅपुलर जोड़ी रही रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही एक साथ सीरीज में नजर आने वाले हैं। दरअसल ये दोनों एमेक्स प्लेयर की रियलिटी ट्रैवल सीरीज वांडरलस्ट में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का शूट उन्होंने अबुधाबी और दुबई में किया।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने कहा कि यह पहली बार था जब उन्होंने अरेबियन कल्चर को इतना करीब से देखा। जब वे दोनों अरेबियन दूल्हा और दुल्हन बने थे तो वह पल उनके लिए कभी न भुलाने वाले पल बन गए। दरअसल दोनों ने शूट के दौरान दुबई में लोकल कल्चर और वहां के रिती रिवाजों से एक बार फिर शादी की। उनके लिए यह काफी मजेदार और अलग एक्सपेरियंस रहा। दोनों ने वहां के पहनावे और रिती रिवाजों एन्जवाॅय किया। वहीं, रूबीना का कहना था कि मैं दुनिया के हर अलग अलग रिवाजों से अभिनव के साथ शादी कर उसका एक्सपेरियंस लेना चाहती हूं। वहीं, अभिनव का कहना था कि यह सब प्री प्लान नहीं था, सब अचानक हुआ। पर इस अनुभव को हमने पूरी तरह एन्जवाॅय किया।
आपको बतादें कि दोनों का रिश्ता कैसा है इसका अनुभव तो बिग बाॅस सीजन 14 में देखने को मिला था। पर दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की भरसक कोशिश की जिसका नतीजा है कि आज यह दोनों साथ में हैं।