रूसी सेना ने की कीव में एंट्री, 4 दिन में हो सकता है राजधानी पर कब्जा

आज शुक्रवार को रूस के यूक्रेन पर हमले का दूसरा दिन है जहां रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी को सुबह सात बड़े धमाकों से दहला दिया। यूक्रेन के लोग अपने घरों मेट्रो स्टेशनों और अंडरग्राउंड शेल्टर्स में छपने को मजबूर खाने पीने की चीजों से लेकर ओ जाने की हर जरूरत की चीज की लगातार कम होती जा रही है।
वही यूक्रेन के राष्ट्रपति वाल्मी जेलेंस्की ने यह दावा किया है कि रूसी सेना उनके देश की राजधानी कीव में दाखिल हो गए और उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है अगले 96 घंटे यानी 4 दिन के समय अंतराल में रूस की सेना कीव पर कब्जा कर ले, उन्होंने कहा कि अब रूसी सेना है यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को टारगेट कर रहे हैं जहां काफी ज्यादा आबादी में लोग रह रहे हैं और उन्होंने रूसी नागरिकों से अपील की है कि वह जंग के खिलाफ प्रदर्शन करें वही कि शहर में हवाई हमले का सायरन लगातार सुनाई दे रहा है इसके बाद यहां के मेयर नहीं लोगों को घर से बाहर ना निकलने के लिए आग्रह किया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया उन्होंने आगे बोला कि वह कि मैं है और वहां रूसी सेना दाखिल हो चुकी है जिनके दो टारगेट है पहला कीव और दूसरा मेरा परिवार। इसी बीच सरकार ने पूरी की पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान किया है इसके साथ यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के यूक्रेन इन पुरुषों को देश छोड़ने पर रोक भी लगा दी कुछ रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन ने अपने ही 10,000 नागरिकों को मुकाबला करने के लिए राइफलें दे दी है।

बात करें दूसरे देशों की तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस का साथ देने वाले देशों को चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि जो देश यूक्रेन पर युद्ध का समर्थन करेंगे उनके हाथों में भी खून लगेगा इनका दावा है कि उन्होंने फोर्स के द्वारा 800 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार दिया है और 30 रूसी टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट को भी दबा कर दिया है फिलहाल इस रूसी हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं। व 316 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version