Select Page

”Dance With Me” में तीनों खान के साथ कटरीना भी आएगी नजर

”Dance With Me” में तीनों खान के साथ कटरीना भी आएगी नजर

सलमान खान का दूसरा म्यूजिक डांस विद मी रिलीज हो गया है। रिलीज होने के कुछ मिनटों में ही गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया है। इससे पहले इस गाने के टीजर को सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज किया था।

सलमान खान ने इस गाने को खुद गाया है। यही नहीं, उन्होंने इस गाने को खुद लिखा भी है। वहीं, गाने का म्यूजिक साजिद- वाजिद ने दिया है। साजिद ने अपने भाई का नाम बतौर सरनेम इस्तेमाल किया है। गाने में सलमान खान अपने डांसिंग मूव्स भी दिखा रहे हैं। डांस विद मी एक इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर है। सलमान हमेशा की तरह गाने में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। इसके लिरिक्स काफी मजेदार हैं। सलमान खान के इस गाने के वीडियो में उनकी मां सलमान खान, पिता सलीम खान, भाई, बहन, जीजा, चाचा से लेकर उनके घर के बच्चे और यहां तक कि को.स्टार्स सुनील ग्रोवर, कटरीना कैफ, शाहरुख खान और आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।

रिलीज हुआ था मैं चला
सलमान खान का मैं चला गाना रिलीज हुआ था। सलमान खान इस गाने में नई एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे। इस गाने को भाईजान की खास दोस्त यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने गाया है। गाने को छह दिन में दो करोड़ 27 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है। गाना टीसीरीज के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया था।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023