नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए शाहरुख खान, वीडियो में हाथ पर पट्टा देख फैंस हुए परेशान

शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की। वीडियो में हाथ पर पट्टा देख फैंस हुए चिंतित। जानिए पूरी खबर।

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में सुपरस्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। हालांकि, इस खुशी के मौके पर जब शाहरुख ने अपना वीडियो मैसेज साझा किया, तो फैन्स की नजर उनके हाथ में बंधे पट्टे (arm sling) पर टिक गई। इसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर फैंस चिंतित नजर आ रहे हैं।

पहला नेशनल अवॉर्ड, 33 साल के करियर में बड़ी उपलब्धि

शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवसर पर उन्होंने एक 2 मिनट 17 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, निर्णायक मंडल और अपने परिवार का आभार जताया।

उन्होंने कहा, “नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए जीवनभर की यादगार उपलब्धि है।”
“मेरी पत्नी और बच्चों ने 4 साल तक मुझे प्यार दिया और मेरी देखभाल की, जैसे मैं घर का बच्चा हूं।”

परिवार और सिनेमा के प्रति जुनून पर बोले SRK

वीडियो में शाहरुख ने अपने परिवार के धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि सिनेमा के प्रति उनके जुनून ने उन्हें कई बार अपनों से दूर कर दिया, लेकिन उनके घरवालों ने हमेशा उनका साथ दिया।

उन्होंने कहा, “नेशनल अवॉर्ड मुझे याद दिलाता रहेगा कि एक्टिंग सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है—सच को सिनेमा के माध्यम से सामने लाने की जिम्मेदारी।”

“पॉपकॉर्न तैयार रखिए, मैं फिर आऊंगा सिनेमाघरों में”

अपने मशहूर सिग्नेचर स्टेप को करते हुए वीडियो को खत्म करना चाहा, लेकिन हाथ में पट्टा होने के कारण उन्होंने कहा, “इस समय मैं अपना सिग्नेचर स्टेप नहीं कर सकता, लेकिन कोई बात नहीं… रेडी रहिए, मैं फिर आऊंगा… पॉपकॉर्न तैयार रखिए!”

also read:- सैयारा फिल्म के मेकर्स ने लोगों को थिएटर में रोने के लिए…

हाथ में पट्टा देख फैंस चिंतित

शाहरुख खान के वीडियो में उनका हाथ एक पट्टे (support sling) में बंधा नजर आया, जिससे फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि उनकी टीम पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह चोट उनकी पुरानी इंजरी का हिस्सा है, और ‘किंग’ फिल्म के सेट पर उन्हें कोई नई चोट नहीं लगी है। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख अमेरिका में इलाज के लिए गए थे।

विक्रांत मैसी के साथ साझा किया सम्मान

इस वर्ष विक्रांत मैसी को भी ’12th फेल’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। दोनों कलाकारों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह शाहरुख के फैंस के लिए एक गर्व और भावना से भरा क्षण है, क्योंकि यह सम्मान उन्हें उनके अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक, ‘विक्रम राठौर’ के लिए मिला है।

Exit mobile version